हिन्दू जनजागृति समिति की रायगढ उपजिलाधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुति
रायगढ : समस्त महाराष्ट्र के इष्टदेवता छत्रपति शिवाजी महाराज की राजधानी रायगढ किले पर धर्मांधों द्वारा अवैध निर्माणकार्य करने की घटना उजागर हुई है । इस प्रकरण में तुरंत आवाज उठाने के कारण भले ही यह अवैध निर्माणकार्य गिराया गया हो; परंतु यह निर्माणकार्य किसने और किस उद्देश्य से किया, इसकी व्यापक जांच होना आवश्यक है । इसलिए इसकी जांच कर दोषियों पर अपराध पंजीकृत कर उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने की मांग हिन्दू जनजागृति समिति ने रायगढ जनपद की उपजिलाधिकारी श्रीमती स्नेहा उबाळे को ज्ञापन प्रस्तुत कर की है । (ऐसी मांग करनी ही क्यों पडती है ? प्रशासन स्वयं ही इसका संज्ञान लेकर अपराध पंजीकृत क्यों नहीं करता ? – संपादक) इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती विशाखा आठवले, श्री. गिरीश जोशी और श्री. उदय तेली उपस्थित थे ।
इस प्रकरण में राज्य के सांस्कृतिक कार्य मंत्री अमित देशमुख को भी ज्ञापन प्रस्तुत किया गया है । इस संदर्भ में हिन्दू जनजागृति समिति की द्वारा प्रकाशित विज्ञप्ति में कहा गया है कि,
१. सामाजिक माध्यमों पर इस घटना के वीडियो और छायाचित्र प्रसारित हुए हैं । किले पर स्थित ‘मदार मोर्चा’ नाम से प्रसिद्ध स्थान पर मस्जिद होने का दुष्प्रचार कर उस स्थान को श्वेत रंग से रंगाकर वहां हरी-लाल चादर चढाई गई थी । रायगढ किले पर स्थित ‘टकमक सिरे’ से समानांतर रहकर किले के नीचे आए शत्रु पर आक्रमण करने के लिए पहले एक चौती थी, जिसे अब ‘मदार मोर्चा’ कहा जाता है ।
२. ऐतिहासिक स्थलों पर ऐसी घटनाएं होना अत्यंत क्षोभजनक है तथा यह रायगढ किले की पवित्रता भंग करने का कृत्य है । साथ ही इससे धार्मिक तनाव उत्पन्न करने का भी प्रयास दिखाई देता है ।
३. पुरातत्व विभाग द्वारा विशालगढ किले के संदर्भ में अनदेखी की जाने से वहां १०० से भी छोटे-बडे अतिक्रमण किए गए हैं । तो दूसरी ओर बाजीप्रभु देशपांडे और फुलाजीप्रभु देशपांडे की समाधियां खुली हैं । कुल मिलाकर छत्रपति शिवाजी महाराज के किलों पर होनेवाले अतिक्रमण गंभीर विषय है । इन अतिक्रमणों को तत्काल हटाना, तो प्रशासन का कर्तव्य ही है ।
४. इस प्रकरण में जिन अधिकारियों की अनदेखी के कारण यह घटना हुई, उन पर और जिन धर्मांधों ने यह कृत्य किया है, उन सभी पर तत्काल अपराध पंजीकृत किए जाने चाहिएं; यह हमारी मांग है । इसके साथ ही रायगढ किले की भांति राज्य के अन्य सभी किलों पर भी क्या ऐसे अतिक्रमण किए गए हैं ?, इसका ब्योरा सरकार को प्रस्तुत कर उन्हें तुरंत हटाने की प्रक्रिया आरंभ की जानी चाहिए ।
५. हमारी इन मांगों पर पुरातत्व विभाग और प्रशासन ने तुरंत कोई कार्यवाही नहीं की, तो हिन्दू जनजागृति समिति संपूर्ण राज्य में आंदोलन चलाएगी । छत्रपति शिवाजी महाराज के किलों पर किए जा रहे अतिक्रमण कदापि सहन नहीं किए जा सकेंगे ।