कोल्हापुर के सहायक आयुक्त मोहन केंबळकर ने दिया कार्यवाही करने का आश्वासन !
कोल्हापुर : समाचारपत्र के कागज में खाद्यपदार्थाें को लपेटकर देना नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है । समाचारपत्र के लिए उपयोग की जानेवाली स्याही में रसायन होने से गर्म खाद्यपदार्थ से संपर्क होने से यह रसायन पिघल जाता है और वह स्वास्थय के लिए अत्यंत घातक सिद्ध होता है । इस स्याही के पेट में जाने से पाचनक्रिया में दोष आ सकते हैं, साथ ही उससे पेट की कई बीमारियां भी हो सकती हैं । इसलिए हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से अन्न एवं औषधिय प्रशासन के सहायक आयुक्त मोहन केंबळकर को ४ जनवरी को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया, जिसमें यह मांग की गई है कि खाद्यपदार्थाें के पैकिंग के लिए समाचारपत्रों के कागद का उपयोग न करने के आदेश जारी किए जाए । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति श्री. किरण दुसे और श्री. आदित्य शास्त्री उपस्थित थे ।
ज्ञापन का स्वीकार करने के उपरांत सहायक आयुक्त मोहन केंबळकर ने इस संदर्भ में उचित कार्यवाही कर संबंधित लोगों को सूचित करने का आश्वासन दिया ।