Menu Close

‘रायगड’ के उपरांत अब कुलाबा किले पर भी अवैध मजार; सभी दुर्ग इस्लामी अतिक्रमण मुक्त हों – हिन्दू जनजागृति समिति

कुलाबा किले पर बनी अवैध मजार

छत्रपति शिवाजी महाराज के हिंदवी स्वराज्य की राजधानी ‘किल्ले रायगड’ पर हाल ही में कुछ धर्मांध मुसलमानों ने अनधिकृत प्रार्थनास्थल बनाए थे । जागृत हिंदुओं के आवाज उठाने पर वे हटाए गए; परंतु इसी प्रकार का अवैध निर्माण-कार्य छत्रपति शिवाजी महाराज के आरमार के मुख्य केंद्र ‘कुलाबा किले’ पर भी होने की बात सामने आई है । इस किले पर खडी की गई अवैध मजार को सफेद रंग दिया गया है । ऐसे छोटे अवैध मजारों का रूपांतर बाद में दर्गाह और आगे जाकर मस्जिदों में किया जाता है । गैरकानूनी निर्माण-कार्य द्वारा भूमि हडपने की यह एक तकनीक है तथा निर्माण-कार्य तत्काल हटाया जाए व संबधितों पर तत्काल अपराध प्रविष्ट किया जाए, ऐसी मांग ‘हिन्दू जनजागृति समिति’ एवं ‘राजे प्रतिष्ठान दुर्ग संवर्धन विभाग’ ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण मुंबई विभाग तथा रायगड जिले के जिलाधिकारी से प्रत्यक्ष मिलकर की है । इस समय भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की सहायक पुरातत्व शास्त्रज्ञ श्रीमती फाल्गुनी काटकर ने ‘कुलाबा किले पर हमारे अधिकारी जाकर आए और वे दोषियों पर उचित कार्रवाई करेंगे’, ऐसा आश्‍वासन दिया ।

भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण विभाग की सहायक पुरातत्व शास्त्रज्ञ श्रीमती फाल्गुनी काटकर जी को निवेदन देते हुवे ‘हिन्दू जनजागृति समिति के मुंबई जिला समन्वयक श्री. बळवंत पाठक, ‘राजे प्रतिष्ठान दुर्ग संवर्धन विभाग’ के मुंबई अध्यक्ष श्री. रोशन जंगम-बेलसेकर तथा श्री. राहुल आस्कट

इस समय भारतीय पुरातत्व विभाग में समिति के मुंबई जिला समन्वयक श्री. बळवंत पाठक, राजे प्रतिष्ठान दुर्ग संवर्धन विभाग के मुंबई अध्यक्ष श्री. रोशन जंगम-बेलसेकर एवं श्री. राहुल आस्कट ने, तथा रायगड की उपजिलाधिकारी श्रीमती स्नेहा उबाळे को समिति के श्रीमती विशाखा आठवले, गिरीश जोशी एवं उदय तेली ने निवेदन दिया ।

कुलाबा किले पर अतिक्रमण के विषय में महाराज के आरमार के प्रमुख सरखेल कान्होजी आंग्रे के वंशज श्री. रघुजीराजे आंग्रे ने कुछ दिन पूर्व ही शिकायत दर्ज की थी । इस संदर्भ में हिन्दू जनजागृति समिति ने मांग की कि जिन अधिकारियों की अनदेखी के कारण यह हुआ, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए; तथा राज्य के सभी किलों पर ऐसे अतिक्रमण तो नहीं हुए हैं, इसका ब्यौरा शासन को प्रस्तुत कर ये अतिक्रमण तत्काल हटाने की प्रक्रिया आरंभ की जानी चाहिए । पुरातत्व विभाग एवं प्रशासन द्वारा ये अतिक्रमण न हटाए जाने पर हिन्दू जनजागृति समिति इस प्रकरण में पूरे राज्य में तीव्र आंदोलन छेडेगी, ऐसी चेतावनी भी समिति ने दी है ।

सैकडों दुर्ग यह हिंदवी स्वराज्य की ऐतिहासिक धरोहर है । ऐसे में अनेक किलों पर धर्मांधों ने अनधिकृत निर्माण-कार्य, मजार, प्रार्थनास्थल खडे कर किलों का इस्लामीकरण करने का षड्यंत्र रचा है । छत्रपति शिवाजी महाराज ने राज्य के पांच इस्लामी साम्राज्य समाप्त किए, तब भी इस्लामी आक्रमण आज भी रुके नहीं हैं । राज्य के सभी दुर्ग इस्लामी आक्रमणमुक्त होने ही चाहिए, ऐसा भी हिन्दू जनजागृति समिति ने कहा है ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *