सभ्यता की सर्व सीमाएं पार करनेवाला फिल्म बनानेवाले महेश मांजरेकर मराठीजनों से क्षमा मांगें ! – हिन्दू जनजागृति समिति की मांग
महेश मांजरेकर निर्देशित ‘नाय वरणभात लोन्चा कोन नाय कोन्चा’ यह आगामी फिल्म आ रही है । इस फिल्म का ट्रेलर देखने पर ध्यान में आता है कि, मराठी फिल्म सृष्टि के इतिहास में इतने निम्न स्तर की कलाकृति कदाचित नहीं हुई होगी । फिल्म के ट्रेलर से मिल मजदूरों की स्त्रियों और उनके बच्चों पर अत्यंत गलत दृश्य और संवाद दिखाए गए हैं । ‘मी शिवाजीराजे भोसले बोलतोय’ इस फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका साकार करनेवाले और मराठी का स्वाभिमान जगानेवाले क्या ये वही महेश मांजरेकर हैं ?, ऐसा प्रश्न इस निमित्त हमारे मन में उत्पन्न हुआ है । अत्यंत गंदी गालियां, बाल अपराध और छोटे बच्चों सहित अश्लील दृश्य आदि अनेक बातें इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाई देती हैं । सभ्यता की सर्व सीमाएं पार करनेवाला फिल्म बनानेवाले महेश मांजरेकर समस्त मराठीजनों से क्षमा मांगें, ऐसी मांग हिन्दू जनजागृति समिति ने की है ।
महिला आणि बाल लैगिक दृष्ये असणार्या 'नाय वरनभात लोन्चा कोन नाय कोन्चा' चित्रपटावर बंदी घाला !
सभ्यतेच्या सर्व मर्यादा ओलांडणारा चित्रपट बनवणार्या @manjrekarmahesh यांनी मराठीजनांची माफी मागावी – हिंदु जनजागृती समितीची मागणी#Child_Abusing_Movie_Manjrekar@MarathiDivya @lokmat pic.twitter.com/PXL5IiJ7y7
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) January 13, 2022
इस फिल्म का ट्रेलर देखकर महाराष्ट्र सहित संपूर्ण देश में तीव्र संताप व्यक्त हो रहा है । ‘राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा आयोग’, ‘राष्ट्रीय महिला आयोग’ और ‘राज्य महिला आयोग, महाराष्ट्र’ ने भी इस फिल्म पर आपत्ति प्रविष्ट करते हुए केंद्रीय फिल्म सेन्सर बोर्ड और पुलिस प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है । सेन्सर बोर्ड ने इस फिल्म का ट्रेलर प्रदर्शित करने की अनुमति कैसे दी, ऐसा प्रश्न उत्पन्न हुआ है तथा इसका अन्वेषण होना चाहिए । समिति ने यह मांग भी की है कि, इस फिल्म को सेन्सर सर्टिफिकेट नहीं दिया जाए ।
13 जनवरी
महिलाओं और बच्चों को लेकर अश्लीलता परोसनेवाली महेश मांजरेकर की फिल्म ‘नाय वरण भात लोन्चा कोन नई कोन्चा’ पर प्रतिबन्ध लगाएं !
- फिल्म में अश्लील दृश्यों की भरमार, राष्ट्रीय महिला आयोग ने प्रसारण मंत्रालय को लिखा पत्र लिखकर की आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने की मांग
- विरोध के बाद यू-ट्यूब से ट्र्रेलर हटाया
फिल्ममेकर महेश मांजरेकर का ‘नाय वरणभात लोन्चा, कोण नाय कोन्चा’ इस मराठी फिल्म का ट्रेलर हाल ही मे सामने आया है । फिल्म में विद्यालयीन बच्चों को काफी अश्लील हरकते करते एवं गाली गलौच करते दिखाया गया है । साथ ही महिलाओं को अनैतिक संबंध बनाते हुए दिखाया है। इससे बच्चों एवं समाज के मन पर विपरित परिणाम होनेवाला है ।
In @manjrekarmahesh’s new film “Nay Varan Bhat Loncha Kon Nay Koncha”, child actors indulge in violent action, speech & vulgarity. Are their parents ok if such events unfold in their homes in reality? Do money & fame mean everything?@NCPCR_#Child_Abusing_Movie_Manjrekar pic.twitter.com/yDmwvxGKww
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) January 13, 2022
माणसाच्या मुखवट्यामागं लपली आहेत जनावरं..
काँक्रीटच्या जंगलात माणुसकीचे लचके तोडायला येत आहे..नाय वरनभात लोन्चा कोण नाय कोन्चा!
शिकार सुरू १४ जानेवारीपासून..!#नायवरनभातलोन्चाकोननायकोन्चा #NVBLKNK #14January #InCinemas #NHStudioz #MaheshManjrekar #99Production pic.twitter.com/faVetWJ9XR
— Mahesh Manjrekar (@manjrekarmahesh) January 7, 2022
इस विषय में राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखा है। आयोग ने कहा कि, फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसे सभी आयु वर्ग के लोग देख सकते हैं क्योंकि इसमें उम्र की कोई सीमा नहीं है। ट्रेलर में महिलाओं और नाबालिगों को आपत्तिजनक तरीके से दर्शाने वाली अश्लील सामग्री दिखाई गई है । बता दें कि यह फिल्म 14 जनवरी को रिलीज होने वाली है।
NCW chief writes to I&B Ministry to censor the trailer and sexually explicit scenes of upcoming Marathi film "Nay Varan Bhat Loncha Kon Nay Koncha'; condemns the open circulation of sexually explicit content involving minors on social media platforms pic.twitter.com/rWfOf6338K
— ANI (@ANI) January 12, 2022
‘नई वरणभात लोंचा को नई कोंचा’ के पोस्टर में अलग-अलग व्यक्तियों को दिखाया गया है। इस फिल्म की कहानी करीब तीन दशक पहले की है। मिल मजदूरों और उनके परिवारों पर हडताल का दुखद प्रभाव, उनकी दुर्दशा, उनकी पीडा, हडताल से पूरी तरह तबाह हुई पीढ़ी और समाज पर इसके दुष्प्रभाव को ‘नई वरनभात लोंचा कोन नई कोंचा’ में दिखाया गया है। महिला आयोग का कहना है कि उसके पत्र की एक प्रति फिल्म सेंसर बोर्ड के प्रमुख प्रसून जोशी को भी भेजी गई है।
सोशल मीडिया पर भी अनेकों ने इसका विरोध किया है ।
महेश मांजरेकर यांच्या 'नाय वरण भात लोन्चा कोण नाय कोन्चा' या चित्रपटाचे प्रकाशित करण्यात आलेल्या ट्रेलर बाबतीत विविध स्तरावरून संतप्त प्रतिक्रिया उमटत आहेत. यामध्ये महिला आणि अल्पवयीन मुलाचे जे दृश्य आहे त्याबाबत ऑनलाईन शिक्षण घेणाऱ्या मुलांच्या अनेक पालकांनी आक्षेप नोंदवला 1/2 pic.twitter.com/RqZEfKvAAM
— Rupali Chakankar (@ChakankarSpeaks) January 13, 2022
स्रोत : नवभारत टाइम्स