Menu Close

महाराष्ट्र : माहिम किले पर काॅलोनी बनाकर पूरे किले पर कब्जा करने का धर्मांधों का षड्यंत्र

  • किले की ऐतिहासिक वास्तुकला को नष्ट कर दिया !

  • केवल पुरातत्व विभाग का ही एक फलक बाकी !

किले पर मकान बनाकर कट्टरपंथियों का अतिक्रमणमुंबई में ‘सबसे प्राचीन किला’ कहे जाने वाले माहिम किले का अस्तित्व खतरे में पड गया है। किले का स्वामित्व राज्य पुरातत्व विभाग के नाम पर ही है। पर यहां कट्टरपंथियों ने घुसपैठ कर पूरे किले पर कब्जा कर लिया है। एक तरफ सरकार ने किलों और किलों के संरक्षण की घोषणा की है; लेकिन दूसरी ओर माहिम के पूर्ण किले पर ही कट्टरपंथियों ने कब्जा कर लिया है।

इसी तरह राज्य के कई किलों पर कट्टरपंथियों ने कब्जा कर लिया है। इस मामले पर सरकार और पुरातत्व विभाग खामोश है। प्राचीन काल में राजा प्रताप बिंब ने मुंबई के तट पर अपना साम्राज्य स्थापित किया था। उस समय उन्होंने महिकावती (अब माहिम) को अपनी राजधानी के रूप में चुना। महिकावती देवी के नाम पर इस क्षेत्र का नाम ‘माहिम’ रखा गया है। माहिम के किले का इतिहास 14वीं शताब्दी के आसपास राजा प्रताप बिंब के शासनकाल के दौरान बनाया गया था। किले को राज्य संरक्षित स्मारक घोषित किया गया है। वर्तमान में, किले का ऐतिहासिक स्वरूप नष्ट हो गया है और यह बड़ी संख्या में कट्टरपंथियों का घर है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *