Menu Close

मध्यप्रदेश – लालच दिखाकर हिन्दुओं का धर्म परिवर्तन करने वाले ४ ईसाई गिरफ्तार

  • कुछ जागृत हिन्दू गांववालों के पुलिस में शिकायत करने से गुनाह प्रविष्ट !

  • हिन्दू नाम धारण कर गांववालों का धर्मपरिवर्तन करने की चालाक चाल !

हिन्दुओं, ईसाइयों के बहलावे की बलि न चढते हुए धर्म की शिक्षा लें !

मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार होते हुए वहां धर्म परिवर्तन पर प्रतिबंध का कानून है । ऐसा होते हुए भी ईसाई हिन्दुओं का धर्म परिवर्तन करने का साहस करते हैं । इससे उनको कानून का भय नहीं रहा, ऐसा दिखाई देता है । ऐसों को कठोर सजा होनी अपेक्षित है ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति

सीहोर (मध्यप्रदेश) – जिले के गुराडी गांव में पिछले कुछ सप्ताह से ४ ईसाई आकर हिन्दू गांववालों के धर्म परिवर्तन का प्रयास कर रहे हैं । इसके लिए विविध प्रकार के लालच दिखा रहे हैं । मनोहर बंसल नाम के हिन्दू गांववाले ने इस विषय की जानकारी इछावर पुलिस थाने में दी । इसके बाद कुछ गांववालों ने इन ४ ईसाइयोें को पुलिस के स्वाधीन किया । पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर उनके विरोध में ‘मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश’ की धारा ३ और ५ के अंतर्गत गुनाह प्रविष्ट किया है । हिरासत में लिए गए ।

ईसाइयों के नाम तगराज, राजाराम मालवीय, सुनील मालवीय और तेज सिंह हैं । (धर्मपरिवर्तित हिन्दू स्वयं के नाम नहीं बदलते; कारण उन्हें अन्य हिन्दुओं में मिलकर उनका धर्मपरिवर्तन करना आसान होता है । ऐसे षडयंत्रकारी ईसाइयों से सावधान ! – संपादक)

१. पिछले कुछ दिनों से गुराडी गांव में कुछ लोग आकर हिन्दुओं को लालच दिखाकर ईसाई धर्म स्वीकारने का दबाव बना रहे थे । ‘विश्व में येशू छोडकर अन्य कोई देवता नहीं’, ऐसा वे कहते थे ।

२. बंसल ने शिकायत में कहा कि, इन आरोपियों ने एक माह पूर्व मुझसे भेंटकर ‘मुझे ईसाई धर्म स्वीकारना चाहिए’, इसके लिए दबाव बनाया था । इसके बाद १२ जनवरी को पुन: भेंटकर धर्मपरिवर्तन करने के लिए मुझे बताने लगे । ‘मैं हिन्दू धर्म नहीं छोडूंगा’, ऐसा उन्हें कहने पर वे मुझे विविध लालच दिखाने लगे । ‘तुम्हारे बच्चों को नि:शुल्क शिक्षण देंगे’, ‘तुम्हें नौकरी लगा देंगे’, ‘परिवार के इलाज के लिए खर्च करेंगे’, साथ ही ‘बीच-बीच में तुम्हें पैसे देते रहेंगे’, इस प्रकार से उसे लालच दिखा रहे थे ।

३. इसके बाद बंसल द्वारा पुलिस में शिकायत करने पर चारों को हिरासत में लिया गया ।

स्रोत : प्रभा साक्षी

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *