- पुलिस ने घटना को मामूली क्यों बताया ? यदि हिन्दू घटना के जांच की मांग कर रहे है, तो उसके लिए पुलिस तैयार क्यों नही है ? क्या वे इस घटना को दबाना चाहती है ?
- यदि यह सुनियोजित तरीके से किया गया है तो आरोपियों पर कडी कार्यवाही होनी चाहिए ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति
श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के देवसर में पौराणिक मंदिर माता ललिता त्रिपुर सुंदरी में आधी रात को अचानक आग लग गई। आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। पुलिस ने मंदिर में मामूली क्षति का दावा करते हुए कहा है कि, आग मंदिर में रखे आरती के दीपक से लगने की आशंका है। फिलहाल,जांच जारी है। किंतु कश्मीरी हिन्दुओं ने इसे साजिश का हिस्सा बताया है।
कुलगाम में माता ललिता त्रिपुर सुंदरी मंदिर में आग, कश्मीरी पंडित समुदाय ने इसे साजिश का हिस्सा बताया#JammuKashmir #Kulgam #Temple https://t.co/3HeTtN6asi
— Dainik Jagran (@JagranNews) January 15, 2022
Temple set on fire in Jammu and Kashmir: Kashmiri Pandits Suspicious about the incident; Police deny allegations
Know More: https://t.co/dRhq703WwG#uniquetimes #latestnews #jammuandkashmir pic.twitter.com/YjDrznr3TQ
— Unique Times (@uniquetimesorg) January 15, 2022
कुलगाम में स्थित माता त्रिपुर सुंदरी का मंदिर सदियों से आस्था का बडा केंद्र रहा है। कश्मीरी हिन्दुओं के लिए यह मंदिर ठीक वैसे ही महत्व रखता है जैसे माता क्षीर भवानी का मंदिर। शुक्रवार की मध्य रात्रि को अचानक मंदिर में आग लग गई। आग की लपटें देख आसपास से लोग और दमकलकर्मी व सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तुरंत आग पर काबू पाया। एसएसपी कुलगाम जीवी संदीप चक्रवर्ती और जिला उपायुक्त कुलगाम बिलाल मोहिउद्दीन तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने हालात का जायजा लेकर जांच का आदेश जारी कर दिया। इस बीच, मामले को तूल पकड़ते देख कुलगाम पुलिस ने अपने ट्विटर पर लिखा मंदिर में हुई आग की छोटी घटना की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आग दुर्घटनावश लगी है ।
Shree Tripur Sundri Sanstha demand probe in fire incident at historic Mata Tripura Sundari Devsar #Kulgam#JammuAndKashmir pic.twitter.com/n72ULFTgjU
— Take One (@takeonedigital) January 15, 2022
कश्मीरी हिन्दुओं ने पुलिस के इस दावे को नकारते हुए कहा कि यह मामला दबाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि, कडाके की ठंड पड रही है और आधी रात के समय दीपक से आग लग जाती है। आग में पवित्र वृक्ष जिसके नीचे माता त्रिपुर सुंदरी का आसन है, आग में क्षतिग्रस्त होता है, लेकिन श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित चुन्नरियां और धागे बच जाते हैं। देवसर की सुनीता धर के अनुसार, इन दिनों मंदिर में कोई नहीं जाता और उसके बावजूद आधी रात के बाद आग लग जाती है।
भाजपा नेता और पूर्व एमएलसी सुरेंद्र अंबरदार ने कहा कि पुलिस जो कह रही है, उस पर सवाल उठ रहे हैं। इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। विश्व कश्मीरी समाज के संयोजक किरण वातल ने कहा कि उपराज्यपाल को इस घटना का संज्ञान लेने की मांग की है।
स्रोत : जागरण