संख्या से अल्पसंख्यक होनेवाले धर्मांध गुनाहो में बहुसंख्य ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति
यवतमाल : महाराष्ट्र के यवतमाल में एक सरकारी अस्तपाल के पास डॉक्टर की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। डॉ. हनुमंत धर्मकरे यवतमाल के उमरखेद ग्रामीण अस्पताल में तैनात थे। उनकी मंगलवार शाम लगभग पौने पांच बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
*** BIG BREAKING ***
Police have arrested Syed Tousif Syed Khalil, Syed Mushtaq Sayyam Khalil, Sheikh Mohsin Sheikh Qayyum and Sheikh Shahrukh Sheikh Alam – for the broad daylight murder (shot dead with 4 bullets) of Dr. Hanumant Dharmakare in Umarkhed.https://t.co/pK9eU6Ttnf https://t.co/efL0j4YjXy pic.twitter.com/dRvf41Yfzz
— Maha Vinash Aghadi ᴾᵃʳᵒᵈʸ (@MVAGovt) January 16, 2022
यवतमाल के पुलिस अधीक्षक दिलीप भुजबल पाटिल ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि चार आरोपियों-सय्यद तौसीफ सय्यद खलील (35), सय्यद मुश्ताक खलील (32), शेख मोहसीन शेख कय्यूम (34) और शेख शाहरुख शेख आलम (27) को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी एफाज शेख अब भी फरार है।
पाटिल के अनुसार, पांचों आरोपियों ने डॉ. धर्मकरे की हत्या की साजिश रची, क्योंकि उनका मानना था कि उनके भाई की मौत उनके इलाज के कारण हुई है, जो 2019 में एक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस घटना के बाद उन्होंने डॉ. धर्मकरे को हत्या की धमकी भी दी थी।