हिन्दू जनजागृति समिति का गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान
Share On :
विद्यालय, महाविद्याल, पुलिस एवं प्रशासन को विविध स्थानों पर निवेदन प्रस्तुत
सौंदलगा (कर्नाटक)
गडहिंग्लज
इचलकरंजी
कोल्हापूर
सांगली
शिराळा (जिला सांगली)
जत (सांगली)
कराड
वडूज (सातारा)
सातरा
पुणे
सोलापूर
धाराशिव
प्रत्येक विद्यालय में परिपत्रक निकालकर छात्रों में जागृति लाने के लिए शिक्षकों को निर्देश देंगे – महेश धोत्रे, माध्यमिक शिक्षा विभाग, सांगली
सांगली : राष्ट्रध्वज के विषय के संदर्भ में प्रत्येक विद्यालय में परिपत्रक निकालकर सभी शिक्षकों को छात्रों में जागृति लाने के निर्देश देने का आश्वासन सांगली जिला परिषद के माध्यमिक शिक्षा विभाग के उपशिक्षाधिकारी महेश धोत्रे ने दिया । हिन्दू जनजागृति समिति
की ओर से गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान कीजिए’ अभियान के अंतर्गत उन्हें ज्ञापन प्रस्तुति की गई, तब उन्होंने यह आश्वासन दिया । इसी मांग को लेकर अपर तहसीलदार डॉ. अर्चना पाटिल को भी ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर श्रीमती स्मिता माईणकर और श्रीमती मधुरा तोफखाने उपस्थित थीं ।
कोल्हापुर
१. गडहिंग्लज में गडहिंग्जल के प्रांताधिकारी बाबासाहेब वाघमोडे, नगरपरिषद के मुख्याधिकारी नागेंद्र अनंत मुतकेकर, शिक्षा विस्तार अधिकारी श्रीमती विद्या चौगले-पोवार, साथ ही पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में भी ज्ञापन प्रस्तुत किए गए ।
२. गांधीनगर पुलिस थाने में पुलिस हवलदार बजरंग हेबाळकर ने ज्ञापन का स्वीकार किया । इस अवसर पर शिवसेना के गांधीनगर शहरप्रमुख श्री. दिलीप सावंत, शिवसेना के करवीर तहसीलप्रमुख श्री. राजू यादव, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के श्री. शरद माळी, हिन्दू जनजागृति समिति श्री. शिवानंद स्वामी एवं श्री. बाबासाहेब भोपळे उपस्थित थे ।
प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज दिखाई दिए, तो कार्यवाही करेंगे ! – विकास जाधव, सहायक पुलिस निरीक्षक, पलूस
इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. जनार्दन देसाई, श्री. वामन बिलावर, श्रीमती सुधा बिलावर, श्री. सिद्राम कब्बुरे, श्री. वासू बिलावर एवं श्री. सुजल किसन बिलावर उपस्थित थे ।
पलूस में तहसीलदार निवास ढाणे और सहायक पुलिस निरीक्षक निवास ढाणे को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । ज्ञापन का स्वीकार करने पर विकास जाधव ने प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज दिखाई देने पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर धर्मप्रेमी श्री. गणेश बुचडे, हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. पांडुरंग म्हेत्रे, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. भीमराव खोत और श्री. शशिकांत जोशी उपस्थित थे ।