हिन्दू जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान
जबलपुर (मध्य प्रदेश) में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से जिलाधिकारी और नगरपालिका आयुक्त से ज्ञापन प्रस्तुति !
जबलपुर (मध्य प्रदेश) : राष्ट्रध्वज राष्ट्र की अस्मिता होती है । १५ अगस्त और २६ जनवरी के दिन कागद से बने और प्लास्टिक के यही राष्ट्रध्वज सडकों और नालों में फटी हुई स्थिति में देखने को मिलते हैं । इस संदर्भ में केंद्रीय गृहमंत्रालय ने भी प्लास्टिक के राष्ट्रध्वजों की बिक्री करने को अवैध प्रमाणित किया है । इसे ध्यान में लेकर प्लास्टिक के राष्ट्रध्वजों और तिरंगे के रंगोंवाले मास्क की बिक्री करनेवालों के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाए और ऐसे मास्क पर प्रतिबंध लगाया जाए, इन मांगों को लेकर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर ने यहां के जिलाधिकारी के नाम से कार्यालय अधीक्षक महेशसिंह जाटव को, साथ ही नगरपालिका आयुक्त आशिष वशिष्ठ को ज्ञापन प्रस्तुत किए गए । उसके उपरांत आयुक्त वशिष्ठ ने इस संदर्भ में परिपत्रक निकालकर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर समिति के मध्य प्रदेश एवं राजस्थान राज्यों के समन्वयक श्री. आनंद जाखोटिया, श्री. अनिल गणोरकर, श्रीमती अर्चना गणोरकर और संजना गणोरकर उपस्थित थीं ।