Menu Close

ह.भ.प. रवींद्र महाराज की अनुमति के कारण हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से धर्मशिक्षा का प्रसार !

श्री रामकथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह का आयोजन !

हिन्दू जनजागृति समिति के समन्वयक श्री. नीलेश टवलारे द्वारा श्रोताओं से धर्माचरण का आवाहन

श्री. नीलेश टवलारे

अमरावती : हिन्दू जनजागृति समिति के समन्वयक श्री. नीलेश टवलारे ने अमरावती जनपद के वडाळा (घाटखेडा) में ह.भ.प. रवींद्र महाराज द्वारा आयोजित श्री रामकथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह में बोलते हुए यह मार्गदर्शन किया कि अमूल्य धार्मिक परंपरा को टिकाए रखने के लिए सभी को धर्माचरण करना आवश्यक है । अपने आचरण से परिवार को संस्कारित कर हम इन परांपराओं को बडी सहजता से टिकाए रख सकते हैं । उसके लिए ५ पद्धतियों से प्रयास किए जा सकते हैं । घर के सभी लोग सायंकाल को दूरचित्रवाणी देखना बंद कर भगवान के सामने बैठकर ‘शुभं करोति’ अथवा अन्य कोई श्लोक गाएं ।, महिलाएं अपने माथे पर वृत्ताकार कुमकुम लगाएं, मोबाइल पर बात करते समय ‘हैलो’ न करहकर ‘हरि ॐ’ अथवा ‘नमस्कार’ बोलें, जन्मदिवस दिनांक के अनुसार न मनाकर तिथि के अनुसार मनाएं, सभी लोग कुलदेवता की उपासना करें; क्योंकि कुलदेवता हमारे कुल की माता होती हैं ।

ह.भ.प. रवींद्र महाराज ने इस कार्यक्रम में श्री. नीलेश टवलारे को ‘आचारधर्म का पालन’ विषय पर मार्गदर्शन करने का अनुरोध किया था । इस अवसर पर महाराज को सनातन संस्था की ओर से प्रकाशित ‘गुरुकृपायोग’ ग्रंथ भी दिखाई गया ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *