- पाक में हिन्दुओं के मंदिरों की तथा हिन्दुओं की रक्षा करने के लिए भारत सरकार को पाक के विरोध में कठोर कदम उठाना आवश्यक है !
- भारत में भीड के आक्रमण में एक अखलाख नाम के व्यक्ति की हत्या के बाद छाती पीटनेवाले भारत के मानवधिकार कार्यकर्ता पाकिस्तान में सहस्रों हिन्दुओं की हत्या होने और उनके मंदिरों को तोडे जाने पर शांत रहते हैं । इससे उनका मानवाधिकार के विषय में होने वाला ढोंगी प्रेम सामने आता है ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति
इस्लामाबाद – पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रधानमंत्री इमरान खान के तमाम दावों और आश्वासनों के बावजूद कट्टरपंथी मंदिरों को निशाना बना रहे हैं। खबर है कि सिंध प्रांत के थार पार्कर जिले के खत्री मोहल्ले में रविवार को मुस्लिम कट्टरपंथियों ने हिंगलाज माता मंदिर में तोड़फोड़ की। हमलावरों ने मंदिर में रखी मूर्तियों सहित हर समान को बर्बाद कर दिया। बता दें कि पाकिस्तान में पिछले 22 महीने में हिंदू मंदिरों पर यह 11वां हमला है।
#Pak radicals destroy Hinglaj Mata Mandir in Sindh province
Pakistan Islamist radicals on Sunday demolished Hinglaj Mata Mandir, located in Khatri Mohalla, Teh Mithi, Tharparker district of Sindh province.
This is the 11th attack on Hindu shrines in the past 22 months pic.twitter.com/pKP3sYEpmm
— Andreas Mountzouroulias ?? (@andreasmoun) January 25, 2022
हिंगलाज माता मंदिर पर हमले के बाद पाकिस्तान हिंदू मंदिर प्रबंधन के अध्यक्ष कृशेन शर्मा ने कहा कि इस्लामिक कट्टरपंथी पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट और पाकिस्तान की सरकार से भी नहीं डर रहे हैं। इस बीच हिंदुओं ने मंदिर पर हमले के विरोध में मोर्चा निकाला और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। गौरतलब है कि पाकिस्तान के मुस्लिम कट्टरपंथी अक्सर अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों को निशाना बनाते रहते हैं। ऐसा तब है जब इमरान सरकार ने दावा किया था कि अल्पसंख्यकों को सुरक्षा दी जाएगी।
पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले कराची शहर में एक हिंदू मंदिर में कट्टरपंथियों ने हमला करके मां दुर्गा की मूर्ति तोड़ दी थी। कट्टरपंथियों ने कराची के नरियान पूरा हिंदू मंदिर पर हमला किया था। हमलावरों ने पूरे मंदिर को तहस-नहस कर दिया था। मालूम हो कि कराची में बड़ी संख्या में हिंदू रहते हैं। इस हमले को लेकर इमरान सरकार की आलोचना भी हुई थी।
इमरान के दावे खोखले साबित
पाकिस्तान में ये हमले ऐसे समय पर हो रहे हैं, जब सुप्रीम कोर्ट लगातार नोटिस जारी कर रहा है और इमरान खान सरकार दावा कर रही है कि वो मंदिरों की सुरक्षा को प्रतिबद्ध है। अभी कुछ महीने पहले पाकिस्तान के पंजाब में गणेश मंदिर पर भी हमला किया गया था। इस हमले को लेकर पूरी दुनिया में तीखी आलोचना के बाद इमरान खान ने वादा किया था कि उनकी सरकार इस मंदिर का जीर्णोद्धार करवाएगी। इससे पहले भी PM खान ने इस्लामाबाद में एक मंदिर निर्माण का वादा किया था, लेकिन कट्टरपंथियों के विरोध के आगे उन्हें झुकना पड़ा था।
स्रोत : नवभारत टाइम्स