इस वक्तव्य के लिए श्वेता तिवारी ने सभीं हिन्दुओं की जाहीर क्षमा मांगनी चाहिए ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति
कसौटी जिंदगी की फेम श्वेता तिवारी ने भगवान पर विवादित बयान देते हुए कहा कि, ‘भगवान मेरे अंतर्वस्त्र का माप नाप रहे है’ । भोपाल में अपने नए वेब सीरिज के प्रेस वार्ता के दौरान यह वक्तव्य किया । इस मामले में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल कमिश्नर मकरंद देउस्कर को 24 घंटे में जांच करने और रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।
Shweta Tiwari's remark that "Mere bra ki size bhagwan le rahe hain" has caused a stir on social media, and a Madhya Pradesh minister has requested a full inquiryhttps://t.co/gdjlJd6cl8 #ShwetaTiwari pic.twitter.com/rHw4mIR12e
— KRKBOXOFFICE (@KRKBoxOffice) January 27, 2022
एक्ट्रेस #ShwetaTiwari का भोपाल में दिया गया बयान निंदनीय है।
भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को 24 घंटे में तथ्यों और संदर्भ की जांचकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है, जिसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा।@DGP_MP pic.twitter.com/76IzK9lqDt
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 27, 2022
मनीष हरिशंकर की वेब सीरीज शोस्टॉपर्स की शूटिंग मध्य प्रदेश में चल रही है। इस सिलसिले में रोहित राय, कंवलजीत, सुरभराज जैन के साथ श्वेता तिवारी भोपाल में हैं। यहां उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ एक प्रेस कॉफ्रेंस में हिस्सा लिया। श्वेता ने भोपाल में मीडिया से बातचीत में भगवान का अनादर किया । इस वक्तव्य से करोडों हिन्दुओं की धर्मभावना आहत हुई है ।
यह वीडियो वायरल होते ही इसका विरोध शुरु हुआ । वीडियो के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को बयान दिया और कहा कि, ‘मैंने वह वीडियो देखा और सुना है। मैं इस बयान की निंदा करता हूं। मैंने भोपाल पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया है कि 24 घंटे में इसके तथ्यों और विषय, संदर्भ की जांच की जाए। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी। ’
स्रोत : टाइम्स नाउ