-
भारतीय मुद्रा के विषय में भ्रम फैलानेवालों पर पुलिस कठोर कार्यवाही करे !
-
जळगांव, संभाजीनगर, नगर, नांदेड एवं परभणी में प्रशासन को ज्ञापन प्रस्तुति !
जळगांव : भारतीय मुद्रा विनिमय पद्धति के अनुसार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अलग-अलग समय पर १४ प्रकार के १० रुपए के सिक्के प्रचालित किए हैं; परंतु बाजार में ये सभी १० रुपए के सिक्के वैध होते हुए भी समाज में उनके प्रति फैली हुई अवधारणाओं के कारण कई दुकानदार, बिक्रेता और समाज के अन्य लोग इन सिक्कों को स्वीकार नहीं करते और ये सिक्के झूठे होने की बात कहकर उसके बदले में १० रुपए का नोट मांगते हैं । इसलिए हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से जळगांव, संभाजीनगर, नगर, परभणी एवं नांदेड के प्रशासनों को ज्ञापन प्रस्तुत कर इन सिक्कों को स्वीकार न करनेवालों के विरुद्ध रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है ।
इस ज्ञापन में कहा गया है कि,
१. इस विषय में नागरिकों में स्पष्टता न होने से उनके पास १० रुपए का नोट देने के अतिरिक्त अन्य कोई विकल्प नहीं होता, साथ ही उनके पास केवल सिक्के हों, तो वे खरीद नहीं कर सकते और उससे उन्हें असुविधा होती है ।
२. १७ जनवरी २०१८ को भारतीय रिजर्व बैंक ने इन सिक्कों को स्वीकार करने के संदर्भ में विज्ञप्ति निकालकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है; परंतु तब भी कई लोग ये सिक्के नहीं लेते ।
३. भारतीय रिजर्व बैंक ने ये सिक्के न लेनेवालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए हैं । इस विषय में पुलिस थाने में शिकायत कर संबंधित दुकानदारों, ब्रिकेताओं आदि के विरुद्ध शिकायत करने पर दंड का भी प्रावधान है ।
४. इस पृष्ठभूमि पर भारतीय रिजर्व बैंक ने १० रुपए के सिक्के स्वीकारने के विषय में जो आदेश दिए हैं, उन्हें सभी दुकानदारों और ब्रिकेताओंतक पहुंचाया जाए ।
५. नागरिकों के अधिकारों के प्रति जागरूकता आए; इसके लिए समाचारपत्रों, स्थानीय केबल नेटवर्क, होर्डिंग्ज, विज्ञप्ति इत्यादि माध्यमों से व्यापक प्रसिद्धि की जाए ।
६. इस संबंध में लेनदेन करने में बाधा डालनेवालों पर तत्परता से कार्यवाही की जाए ।
इस अवसर पर जळगांव में धर्मप्रेमी श्री. राहुल घुगे, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. दुर्गाप्रसाद पाटिल, सर्वश्री उमेश जोशी, प्रशांत जुवेकर; संभाजीनगर में सर्वश्री जयसिंह होलिए, प्रकाश कुलकर्णी, रामेश्वर मते; परंभणी में धर्मप्रेमी अधिवक्ता सर्वश्री अमोल व्यास, लखन व्यास, सुमित पाचलिंग, साथ ही हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. श्रीनिवास दिवाण और नांदेड में धर्मप्रेमी श्री. .सोपान सोनटक्के, श्री. मधुकर भराडष और हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. गणेश कोंडलवार उपस्थित थे ।