Menu Close

बागपत : मामूली विवाद में धर्मांध फिरोज ने चाकू से मित्र संदीप दूधिया का गला रेता, हालत गंभीर

  • भाईचारे में कौन ‘भाई’ है और कौन ‘चारा’ है, यह हिन्दू कब समझेगा ?
  • देश में असहिष्णुता बढने का ढिंढारा पीटनेवाले हामिद अंसारीजी, इस घटना से असहिष्णु कौन क्या यह बताएंगे ? – सम्पादक, हिन्दुजागृति

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की फैजपुर निनाना ग्राम पंचायत में धर्मांध फिरोज द्वारा दलित हिंदू व्यक्ति संदीप दूधिया का गला काटने का मामला सामने आया है। आरोपित ने उसके गले पर तेज धार वाले चाकू से वार किया था। कहा जा रहा है कि, दोनों दोस्त हैं और दोनों के बीच आपस में ही विवाद हुआ था, जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल पीडित को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, घटना शनिवार (29 जनवरी 2022) की है। फैजपुर निनाना गांव के रहने वाले ओमबीर दूधिया का बेटा संदीप दोपहर में घास लाने के लिए खेत पर गया था, लेकिन कुछ देर बार वह खून से लथपथ होकर भागते हुए गांव की ओर आया, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस वारदात को गांव के ही युवक फिरोज पर अंजाम देने का आरोप है। फिलहाल आरोपित फरार है।

वारयल वीडियो में देखा जा सकता है कि, संदीप पूरी तरह से खून से सना हुआ दिख रहा है और उसके गले में खून को रोकने के लिए कपड़ा बांधा गया है।

इस घटना को लेकर ‘न्यूज 18’ के पत्रकार यतेंद्र शर्मा के अनुसार, आपसी विवाद के बाद मुस्लिम दोस्त ने दलित हिंदू दोस्त का गला काट दिया।

वहीं इस घटना को लेकर बागपत पुलिस ने ट्वीट किया, “संदीप के पिता ने थाने पर तहरीर दी कि संदीप को गांव के ही फिरोज ने चाकू मार दिया है। संदीप को तत्काल अस्पताल पहुँचाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। डॉक्टर ने उनको खतरे से बाहर बताया है। अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है।”

वहीं इस घटना का जानकारी मिलते ही हिंदू जागरण मंच भी मौके पर पहुंच गया। उन्होंने घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए सीओ से मामले में कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया है। इस घटना को लेकर बागपत के सीओ अनुज मिश्रा ने कहा है कि दोनों के बीच लेनदेन का मामला बताया जा रहा है। जल्द ही हमलावर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

स्रोत : Opindia

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *