- गुजरात में अब हिन्दू बंगाल की तरह असुरक्षित होते जा रहा है, भाजपा की सरकार होते हुए भी इस तरह हिन्दुओं पर आक्रमण की घटनाएं होना दुर्भाग्यपूर्ण है !
- इन आक्रमणों पर क्या अब कोई बुद्धीजीवी, सेक्युलरवादी कुछ कहेंगे ? – सम्पादक, हिन्दुजागृति
अहमदाबाद – गुजरात के धंधुका में हिन्दू युवक किशन की हत्या की स्याही अभी सूखी भी नहीं थी कि, यासीन मजीशा नामक धर्मांध युवक ने उत्तर गुजरात में शेरगढ के राधनपुर में एक चौधरी समुदाय की हिन्दू लडकी पर हमला कर दिया। घटना से आक्रोशित चौधरी, भरवाड व ठाकोर समाज के हजारों लोग शनिवार को सडकों पर विरोध के लिए उतर आए। पाटण के पुलिस अधीक्षक अक्षयराज मकवाणा ने बताया कि आरोपित यासीन मजीशा बलोच व पीडित युवती करीब दो साल से संपर्क में थे।
बताया जा रहा है कि जब हिंदू महिला अपने घर पर अकेली थी, उसी दौरान यासीन मजीखान बलूच नाम के एक मुस्लिम युवक ने शादी से इनकार करने पर उस पर हमला कर दिया। वेब पोर्टल देशगुजरात की रिपोर्ट के अनुसार, महिला को अकेला देख यासीन उसके घर पहुँचा उससे शादी करने की जिद करने लगा। जब महिला ने मना कर दिया तो वह भड़क गया और जान से मारने की धमकी दी।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट में कहा गया है कि, दोनों एक-दूसरे को पिछले लगभग दो सालों से जानते हैं। वहीं, दिव्य भास्कर की रिपोर्ट में कहा गया है कि एसपी अक्षयराज मकवाणा ने कहा है कि आदमी द्वारा हमला एकतरफा प्यार में या पैसों के लेनदेन को लेकर हो सकता है।
पुलिस के मुताबिक, रुपए के लेन-देन को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था जिसके बाद लड़के ने लड़की पर चाकू से हमला कर दिया
(@gopimaniar) #India #Gujarat #CrimeNews https://t.co/jUFTEsiqmF
— AajTak (@aajtak) January 30, 2022
गुजरात के धंधूका में हिंदू* युवक की हत्य! का मामला शांत ही नही हुआ है
और
राधनपुर तालुका के शेरगढ गाँव की हिंदू चौधरी समाज की लडकी पर विधर्मी युवक ने घर में घुसकर छुरी* से हमला किया!!!?@KapilMishra_IND भाई आपको कहा था ना मैने कि मोदी जी गुजरात से जाने के बाद ये सर उठाने लगे है। pic.twitter.com/Dxs9pRdvpN— नीता दोशी। (@Rashtra_Sevika_) January 28, 2022
हजारों लोगों ने जताया रोष
गुजरात में अब एक हिंदू लड़की पर घर में घुसकर मुस्लिम लड़के ने चाकू से हमला किया. लड़की की हालत गंभीर. इससे पहले हिंदू युवक किशन भारवाड की मुस्लिम कट्टरपंथियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. विरोध के लिए सड़कों पर उतरे हिंदू संगठन के लोग. pic.twitter.com/USQiRGBGXk
— Himanshu Mishra ?? (@himanshulive07) January 29, 2022
पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग से भी जोडकर देख रही है। इस घटना को लेकर गुजरात के पूर्व मंत्री शंकर भाई चौधरी, भाजपा विधायक शशिकांत पंड्या, पूर्व विधायक लविंग ठाकोर, बनासकांठा बैंक के अध्यक्ष अंदाभाई पटेल की अगुवाई में शनिवार को शेरगढ के राधनपुर में हजारों लोग एकत्र हुए तथा जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा। प्रशासन ने उन्हें रैली की मंजूरी नहीं दी। जिसके चलते आदर्श विद्यालय के मैदान में उन्होंने सभा का आयोजन कर इस घटना के प्रति गहरा रोष जताया।
राधनपुर तहसील के शेरगढ गांव में चौधरी समाज की हेतलबेन पर यासीन मजीशा बलोच नाम के युवक ने चाकू से हमला कर दिया था। इस समय परिवार के सभी पुरुष खेत में थे। हेतल की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और यासीन को पकड लिया। हेतल को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और यासीन को हिरासत में ले लिया। हमले की खबर फैलते ही गांव सहित पूरी राधनपुर तहसील में तनाव फैल गया, जो अब बता जा रहा है।
स्रोत : जागरण