Menu Close

संविधान के माध्यम से भारत को ‘हिन्दू राष्ट्र’ घोषित करें – संत सम्मेलन में सहस्त्रों संतों द्वारा प्रस्ताव स्वीकृत

वास्तव में, भारत को वर्ष १९४७ में हिन्दू राष्ट्र घोषित किए जाने की अपेक्षा थी । अब जब यह मांग पुन: जोर पकड रही है, तो संतों ने इस जनभावना से एकरूप होकर हिन्दू राष्ट्र की मांग की है । बीजेपी एक हिन्दू समर्थक राजनैतिक दल है, इसलिए हिन्दुओं को अपेक्षा है कि उसे जनभावना का सम्मान करते हुए इस दिशा में आगे बढना चाहिए !  – संपादक, हिन्दूजागृति

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) – यहां के बह्मर्षि आश्रम में माघ मेले के अवसर पर आयोजित संत सम्मेलन में सहस्त्रों साधु-संतों ने भाग लिया । उनमें शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती भी थे । इस समय, संतों ने ‘संविधान’ में संशोधन  कर भारत को ‘हिन्दू राष्ट्र’ घोषित करने के प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की । संतों ने कहा कि, “संत सम्मेलन का उद्देश्य भारत को एक ‘हिन्दू राष्ट्र’ बनाना और इस्लामी जिहाद को मिटाना है । देश के सवा सौ करोड हिन्दू जनों को अब स्वयं घोषणा करनी चाहिए कि भारत एक हिन्दू राष्ट्र है । उन्हें आज से ऐसा लिखना शुरू कर देना चाहिए, तभी इस मांग का आंदोलन पूरे देश में पहुंचेगा और अंत में सरकार संतों और हिन्दू जनों के सामने झुकने के लिए बाध्य होगी ।”

इस सम्मेलन में संतों ने यह भी मांग की, कि भारत में मुसलमानों का ‘अल्पसंख्यक’ का दर्जा समाप्त कर दिया जाए तथा मठों और मंदिरों का सरकारकारीकरण समाप्त किया जाए और देश में धर्मांतरण विरोधी कानूनों को लागू करके दोषियों के लिए मृत्यु दंड का प्रावधान करने के प्रस्ताव को भी सहमति दी गई । यह भी मांग की गई, कि बंदी बनाए गए  यति नरसिंहानंद गिरि महाराज और जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (पूर्वाश्रम के वसीम रिजवी) को तत्काल बिना शर्त मुक्त किया जाए ।

स्रोत : जी न्यूज

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *