Menu Close

मणिपुर : जिहादियों ने गोमाता को भाजपा के झंडे पर लिटाया और गला रेता, ३ गिरफ्तार

धर्मांधों की क्रूरता !

ऐसे कृत्य करनेवालों पर शीघ्र कठोर सजा मिलें, ताकि आगे जाकर कोई गोमाता की तरफ आंख उठाकर न देख सकें ! भाजपा सरकार को  इसके लिए प्रयास करने चाहिए ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति

मणिपुर में लिलोंग पुलिस ने तीन धर्मांध युवक अब्दुल रशीद, नजबुल हुसैन और मोहम्मद आरिफ खान को गाय की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। गाय को काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कुुछ युवाओं को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के झंडे पर गाय को काटते हुए देखा जा सकता है। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपितों को पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है।

बताया जा रहा है कि, आरोपित जिस उम्मीदवार का समर्थन कर रहे थे, उसे भाजपा द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया। गाय की हत्या का जो वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है वह 29 सेकंड का है। इसमें एक समूह को भाजपा के झंडे पर गोवंश का गला काटते हुए देखा जा सकता है। भीड ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और भाजपा मणिपुर इकाई के अध्यक्ष अधिकारीमयुम सारदा देवी को भी गालियां दी।

इंफाल पश्चिम जिले के लिलोंग पुलिस के अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की। उनका मानना था कि इससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती थी और विभिन्न धार्मिक समूहों के बीच सांप्रदायिक सद्भाव बाधित हो सकती थी।

घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस ने लिलोंग पुलिस स्टेशन में FIR संख्या 10(01)2022 के अंतर्गत आईपीसी की धारा 153ए, 429, 504 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 के धारा 11(1) तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने फिलहाल जिन तीन आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, उसमें मोहम्मद अब्दुल रशीद (28), नजबुल हुसैन (38) और मोहम्मद आरिफ खान (31) का नाम शामिल है।

स्रोत : Opindia

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *