Menu Close

होशंगाबाद को अब नर्मदापुरम और बाबई को माखन नगर के नाम से जाना जाएगा – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने की घोषणा

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने राज्य में तीन जगहों के नाम बदलने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था, जिसे केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। राज्य में अब से होशंगाबाद जिले नर्मदापुरम के नाम से जाना जाएगा। वहीं, कवि माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मस्थली बाबई अब माखन नगर के नाम से जानी जाएगी। बाबई कोई जिला नहीं है। बल्कि बाबई होशंगाबाद जिले का एक हिस्सा है और यह भोपाल से लगभग 80 किलोमीटर दूर है। यह जगह इसलिए प्रसिद्ध है क्योंकि, यहां कवि माखनलाल चतुर्वेदी का जन्म हुआ था। वहीं शिवपुरी को अब कुंडेश्वर धाम के नाम से जाना जाएगा।

शहरों के नाम बदलने की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद अपने ट्वीटर अकाउंट्स से की है। मुख्यमंत्री ने लिखा है कि ‘मुझे तोड़ लेना वनमाली ! उस पथ पर देना तुम फेंक, मातृभूमि पर शीश चढ़ाने, जिस पथ जावें वीर अनेक,’ इन पंक्तियों के रचयिता दादा माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मस्थली बाबई का नाम परिवर्तित कर ‘माखन नगर’ करने के आग्रह को केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत कर लिया गया है। बाबई के आग्रह को स्वीकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आत्मीय आभार।

होशंगाबाद में स्थित बाबई महान कवि, लेखक और पत्रकार आदरणीय माखनलाल चतुर्वेदी जी की जन्मस्थली है।

मुझे तोड़ लेना बनमाली, उस पथ पर देना तुम फेंक! मातृ-भूमि पर शीश- चढाने, जिस पथ पर जावें वीर अनेक… जैसी पंक्तियों के रचयिता के गृह नगर बाबई को हम अब माखन नगर के नाम से जानेंगे।

भारतीय काव्य के प्रख्यात छायावादी रचनाकार एवं विराट व्यक्तित्व दादा माखनलाल को नमन स्वरूप बाबई अब ‘माखन नगर’ के नाम से जाना जायेगा। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को सम्मानित करने का यह एक विनम्र प्रयास है। साथ ही होशंगाबाद जिले का नाम ‘नर्मदापुरम’ करने के आग्रह को भी केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृति दी गई है। नर्मदा जयंती के पावन अवसर से यह व्यवस्था लागू होगी। बाबई और होशंगाबाद के निवासियों सहित समूचे प्रदेश की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक अभिनंदन।

बता दें कि मध्य प्रदेश के होशंगाबाद शहर का नाम बदलने की मांग लंबे समय से उठ रही थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम करने का ऐलान कर दिया था। जिसे अब नर्मदा जयंती के दिन से लागू कर दिया जाएगा।

कई और शहरों के बदले जाएंगे नाम

राज्य में लंबे समय से कई और शहरों के नाम बदले जाने की मांग चल रही है। जिस में सीहोर जिले का नसरुल्लागंज, रायसेन जिले का औबेदुल्लागंज, सुल्तानपुर, गौहरगंज, बेगमगंज सहित अन्य शहर और कस्बों के नाम शामिल हैं। इनमें से नसरुल्लागंज का नाम भेरूंदा करने की घोषणा मुख्यमंत्री 22 फरवरी 2021 को कर चुके हैं।

स्रोत : टीवी ९

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *