Menu Close

राष्ट्रप्रेमियों के संगठित विरोध के बाद Hyundai और KFC ने ‘कश्मीर की आजादी’ वाले पोस्ट हटाकर मांगी माफी

ह्युंडई, KFC, पिज्जा हट और डोमिनोज जैसे फास्ट फूड ब्रांडों ने अपनी पाकिस्तान स्थित फ्रेंचाइजी द्वारा कश्मीर पर किए गए पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इस बीच लगातार दो दिनों से भारतीय जनता का गुस्सा फूट गया है । जिसके बाद ऑटोमोटिव कंपनी हुंडई ने मंगलवार को माफी मांग ली है और उसकी पाकिस्तान यूनिट के कश्मीर से जुडे पोस्ट पर खेद व्यक्त किया है।

Hyundai ने ट्वीट किया, “हमें इस अनौपचारिक सोशल मीडिया गतिविधि से भारत के लोगों को पहुंची ठेस के लिए गहरा खेद है।”

हुंडई मोटर ने ये भी कहा, ‘Hyundai की पहचान का इस्तेमाल अपने उद्देश्य के लिए करने वालों के पीछे जिसका भी हाथ है हम उसके खिलाफ एक्शन लेंगे ताकि भविष्य में ऐसी गतिविधियां फिर से न दोहराई जाएं।’

KFC ने भी मांगी माफी

बता दें कि, KFC ने भी पिछले वर्ष सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कश्मीर के अलगाववादियों के समर्थन में पोस्ट किया था । लोगों के ध्यान आनेपर KFC का भी बहिष्कार करने की ट्विटर पर मांग की । जिसके बाद #BoycottKFC यह ट्रेंड टॉप में था । विरोध के बाद KFC ने खुद व्यक्त करने हुए माफी मांगी है ।

Pizza Hut ने भी की थी अलगाववाद समर्थित पोस्ट

फास्टफूड कंपनी पिज्जा हट के पाकिस्तान के इंस्टाग्राम ने कश्मीर की आजादी के विषय में पोस्ट की थी । जिसके बाद #BoycottPizzaHut ट्रेंड हुआ । Pizza Hut ने यह पोस्ट कुछ ही देर में हटा दी । किंतु इसपर कोई प्रतिक्रिया या क्षमा अभी तक नहीं मांगी है ।


7 फरवरी

कश्मीर पर भारत विरोधी जहर उगलने के बाद ‘Hyundai’ का बयान – ‘भारत हमारा दूसरा घर’, नहीं मांगी माफी

पाकिस्तानी हुंडई की ओर से ‘आजाद कश्मीर’ पर विवादित ट्वीट आने के बाद और सोशल मीडिया पर #BoycottHyundai ट्रेंड होने के बाद अब भारत की हुंडई ने अपना एक बयान जारी किया है। इस बयान में उन्होंने न तो भारतीय यूजर्स को ब्लॉक करने पर कोई माफी मांगी है और न ही पाकिस्तानी हुंडई पर कार्यवाही करने की कोई बात कही है। इस बयान में स्पष्ट तौर पर कंपनी ने ये दिखाया है कि वो भारत के लिए कितने प्रतिबद्ध हैं।

इस बयान में कंपनी ने भारतीयों से कहा है कि वो भारतीय बाजार के लिए पिछले 25 सालों से प्रतिबद्ध हैं और यहां के राष्ट्रवाद के सम्मान में वे मजबूती से खड़े हैं। अपने बयान में उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ अवांछित पोस्ट उनकी प्रतिबद्धता और सेवा को ठेस पहुँचाने वाले हैं। बयान में कहा गया कि हुंडई के लिए भारत उनका दूसरा घर है और किसी भी असंवेदनशील बातचीत के लिए उनकी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है और वे इनकी निंदा करते हैं। कंपनी ने कहा, “भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तौर पर, हम देश के साथ-साथ नागरिकों की बेहतरी के लिए अपना प्रयास जारी रखेंगे।”

स्रोत : Opindia


6 फरवरी

#BoycottHyundai : Hyundai के पाकिस्तानी हैंडल पर कश्मीर के आजादी की कामना करनेवाले पोस्ट

  • क्या Hyundai को कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा लगता है ?
  • Hyundai तुरंत क्षमा मांगे अन्यथा राष्ट्रप्रेमियों द्वारा Bocyott के लिए तैयार रहें ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति

कश्मीर एकता दिवस पर Hyundai के पाकिस्तानी हैंडल द्वारा कश्मीर के आजादी की कामना करनेवाले पोस्ट्स करने से राष्ट्रप्रेमियों द्वारा  #BoycottHyundai की मांग कर रहे है । इस पोस्ट में Hyundai Pakistan ने लिखा है, ‘ अपने कश्मीरी भाई के बलिदानों को याद करें और उनके समर्थन में खडें हों क्योंकि वे स्वतंत्रता के लिए संघर्ष जारी रखते हैं।’ इस पोस्ट के वायरल होने के बाद भारतीयों का गुस्सा सीधा सातवें आसमान पर पहुंच गया। यही वजह है कि ट्विटर पर #BoycottHyundai टॉप ट्रेंड कर रहा है।

दरअसल पांच फरवरी को कश्मीर एकजुटता दिवस मनाया गया। एक बार फिर पुराना राग अलापते हुए पाक ने भारत को घेरने की कोशिश की। ऐसे में दक्षिण कोरियाई मोटर कंपनी Hyundai ने पाकिस्तान के समर्थन में ये बात लिखकर भारतीयों को खून खौला दिया।

हालांकि भारतीयों का गुस्सा देखते ही मोटर कंपनी ने अपनी इस भड़काऊ ट्वीट को हर जगह से डिलीट कर दिया गया है । किंतु अन्य पोस्ट अब भी फेसबूक तथा इंस्टाग्राम पर कायम है ।

१. Facebook Link : https://www.facebook.com/293177204179466/posts/2208301949333639/

२. Instagram Link : https://www.instagram.com/p/CZlsgiht32T/?utm_medium=copy_link

स्रोत : टीवी ९

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *