Menu Close

कनाडा : पिछले १० दिनों में कई मंदिरों में तोडफोड, दान पेटियों से नकदी चुराई, पुजारी-श्रद्धालु भयभीत

कनाडा में बीते कई दिनों से हजारों लोग वैक्सीन को अनिवार्य किए जाने और कोविड प्रतिबंधों जैसे सरकारी आदेशों को खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच खबर है कि यहां पिछले दस दिनों में कई मंदिरों में तोड़फोड़ की गई है। यहां तक कि उपद्रवी दान पेटियों से नकदी, भगवान की मूर्तियाँ और उन्हें चढ़ाए गए आभूषण भी चोरी करके ले गए हैं। इन घटनाओं के बाद से ग्रेटर टोरंटो एरिया (जीटीए) में स्थित मंदिरों के पुजारी और श्रद्धालुओं में भय का माहौल है।

मंदिरों को निशाना बनाने वाली ये घटनाएं 15 जनवरी को जीटीए शहर के ब्रैम्पटन में श्री हनुमान मंदिर में तोड-फोड के साथ शुरू हुई थी। तभी से उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया हुआ है। यही नहीं, उन्होंने 25 जनवरी, 2022 को ब्रैम्पटन में मां चिंतपूर्णी के मंदिर को भी तोड दिया था। इस घटना के बाद भी उपद्रवी शांत नहीं बैठे हैं। उन्होंने एक के बाद एक मंदिर को तोडना जारी रखा है। इसमें गौरी शंकर मंदिर और जगन्नाथ मंदिर (दोनों ब्रैम्पटन में) भी शामिल हैं। इसी तरह उन्होंने मिसिसॉगा में हिंदू हेरिटेज सेंटर और हैमिल्टन समाज मंदिर में भी तोडफोड की घटनाओं को अंजाम दिया था।

मिसिसॉगा में हिंदू हेरिटेज सेंटर (HHC) में 30 जनवरी को यह घटना हुई थी। यहां दो व्यक्तियों ने सेंटर में घुसपैठ कर दान पेटियों और मुख्य कार्यालय में तोडफोड की थी। मंदिर की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, “इस घटना से श्रद्धालु और पुजारी आहत हैं।”

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इन घटनाओं को सुबह 2 से 3 बजे के बीच अंजाम दिया गया है। घुसपैठियों की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें वे एक बैकपैक के साथ विंटर गियर लिए हुए और नकाब पहने हुए हैं। वे मंदिर परिसर के भीतर काफी समय दिखाई दे रहे हैं और दान पेटी में नकदी, देवी-देवताओं की मूर्तियों से आभूषण जैसे अन्य कीमती सामान तलाश करते हुए दिख रहे हैं।

स्रोत : Opindia

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *