Menu Close

असम : बांग्लादेश सीमा पर गोतस्करों का बीएसएफ सैनिकों पर आक्रमण, १ तस्कर की मौत

३ गाय और तेज हथियार बरामद

गोवंश हत्या रोकने के लिए सरकार ने प्रयास करने चाहिए – सम्पादक, हिन्दुजागृति

असम के मानकाचर स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की फायरिंग में एक बांग्लादेशी गो-तस्कर की मौत हो गई। यह घटना रविवार सुबह की है। बीएसएफ के अधिकारी के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब तस्कर बाड के ऊपर से गायों को बांग्लादेशी सीमा में खींचने की कोशिश कर रहे थे।

धुबड़ी सेक्टर में बीएसएफ के डीआईजी जेसी नायक ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात जवानों ने तस्करों को रोकने की कोशिश की किंतु तस्करों ने जवानों पर आक्रमण कर दिया। बीएसएफ की गोलिबारी में एक बांग्लादेशी तस्कर की मौके पर ही मौत हो गई। सुरक्षाकर्मियों ने तीन गाय और एक तेज हथियार बरामद किया है।’

भारत की ओर से 20-25 तस्कर मवेशियों को सीमा पार कराने के उद्देश्य से इकट्ठा हुए थे। करीब इतनी ही संख्या में बांग्लादेश की ओर तस्कर जुटे थे। उनके अनुसार ये बांस के बने लीवर और क्रेन के जरिये बाड के ऊपर से गायों दूसरी तरफ भेजने की कोशिश कर रहे थे। बीएसएफ अधिकारी के अनुसार पिछले साल सीमा पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित पदार्थों के साथ ही करीब 11 करोड़ के 8,000 मवेशी जब्त किए गए और 117 बांग्लादेशी नागरिकों को पकडा गया।

स्रोत : अमर उजाला

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *