Menu Close

शिवमोग्गा (कर्नाटक) : बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा के हत्यारों पर UAPA की धाराएं लगाई

Updated

बजरंग दल कार्यकर्ता की हर्षा की हत्या के मामले में कर्नाटक पुलिस ने सभी 10 आरोपितों पर गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) की धाराएं लगाई है। 26 वर्षीय हर्षा की हत्या 20 फरवरी 2022 को कर्नाटक के शिवमोगा जिले में चाकू मारकर कर दी गई थी। हत्या के वक्त वे दोस्तों के साथ खाना खाने बाहर निकले थे। हत्या से पहले उन्होंने कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद को लेकर फेसबुक पर पोस्ट किया था।

पुलिस ने किसी बड़ी साजिश का शक होने की वजह से आरोपितों पर यूएपीए की धाराएं लगाई है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि इस मामले में जो नजर आ रहा है यह उससे कहीं ज्यादा बड़ा मामला है। यूएपीए अधिकतर उन मामलों में लगाया जाता है जहां राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मसला हो या, देश के खिलाफ किसी बड़ी साजिश का शक हो। यूएपीए लगने के बाद पुलिस आरोपित को 30 दिनों तक हिरासत में रख सकती है। आम मामलों में पुलिस द्वारा चार्जशीट दाखिल करने की तय सीमा 90 दिनों की होती है, वहीं यूएपीए लगने के बाद चार्जशीट दाखिल करने के लिए 180 दिनों का समय मिलता है।

कर्नाटक सरकार इस मामले को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को भी सौंप सकती है। शिवमोगा के विधायक और मंत्री केएस ईश्वरप्पा और केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने मामले की जांच NIA को सौंपने की मांग भी की है। हालांकि कर्नाटक के गृह मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि राज्य की पुलिस जांच जारी रखेगी। कर्नाटक सरकार ने हर्षा के परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवजा दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार हर्षा की हत्या सुनियोजित एजेंडे के तहत की गई है। मामले की जांच सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर की जा रही है।

स्रोत : Opindia


२२ फरवरी

शिवमोग्गा (कर्नाटक) : बजरंग दल कार्यकर्ता हर्ष की हत्या के तीनों जिहादी आरोपी गिरफ्तार

28 वर्षीय हर्ष को रविवार की रात यहां न्यू तीर्थहल्ली रोड के पास भारती कॉलोनी में रात का खाना खाने जा रहे लोगों के एक समूह ने चाकू मार दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एक दिन बाद, पुलिस ने तीन लोगों खासीफ और सैयद नदीम को शिवमोग्गा से और एक अन्य व्यक्ति बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है ।


21 फरवरी 2022

कर्नाटक : बजरंग दल कार्यकर्ता हर्ष की बेरहमी से हत्या, शिवमोग्गा में धारा 144 लागू

कर्नाटक के शिवमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। उसे चाकुओं से गोदा गया है, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद फैले डर के बीच क्षेत्र की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। साथ ही साथ शहर के स्कूल-कॉलेज बंद किए गए हैं। भाजपा नेता व ग्रामीण विकास मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने कहा है कि कार्यकर्ता की हत्या मुस्लिम गुंडों ने की है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, ‘घटना की जांच जारी है, मुझे जानकारी है कि कुछ सुराग मिले हैं।’ वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री बी।एस। येदियुरप्पा ने कहा, ‘मैं इस घटना की निंदा करता हूं, ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए। मामले में उपयुक्त कार्रवाई होनी चाहिए।

शिवमोगा में धारा 144 की गई लागू

बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के बाद शिवमोगा में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई। डिप्टी कमिश्नर सेल्वामणि आर ने कहा कि इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है। कुल मिलाकर स्थिति शांतिपूर्ण है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस और आरएएफ को तैनात किया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद भारी पुलिस सुरक्षा के बीच मृतक के शव को उसके घर ले जाया गया। मौके पर बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद हैं। शहर के सीगेहट्टी इलाके में कुछ शरारती तत्वों ने कई वाहनों को जला दिया। हालांकि, पुलिस ने कहा कि हत्या का हिजाब विवाद से कोई संबंध नहीं है।

हत्या के बाद दो गुटों में पत्थरबाजी, गाड़ियों में लगाई आग, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस

कर्नाटक में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के बाद शिवमोगा में जबरदस्त तनाव है। मृतक हर्ष के शव को ले जाने के दौरान सोमवार को दो गुटों में पत्थरबाजी हुई और कुछ गाड़ियों में आग लगा दी गई। राज्य सरकार में मंत्री ईश्वरप्पा और सांसद राघवेन्द्र ने बताया की स्थिति काफी तनावपूर्ण है। दो गुटों में पत्थरबाजी के बाद पुलिस को स्थिति पर काबू पाने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने कहा कि, उसकी हत्या एक साजिश के तहत की गई है। इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए। सरकार इस मामले को गंभीरता से लेगी। जरूरत पड़ी तो केस एनआईए को सौंपा जाएगा।

कर्नाटक में हिजाब को लेकर को बवाल मचा हुआ है। शिवमोगा जिले में एक बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की हत्या के बाद हंगामा मचा हुआ है।  इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने बताया है कि आरोपी स्थानीय ही हैं। उन्होंने कहा, ”4-5 युवकों के समूह ने उसकी हत्या कर दी। मुझे नहीं पता कि इस हत्या के पीछे किसी संगठन का हाथ है। शिवमोगा में कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है।

स्रोत : टीवी ९

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *