कर्नाटक के शिवमोगा जिले में बजरंगदल के कार्यकर्ता हर्षा की बेरहमी से हत्या के मामले में राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बयान दिया है। रिपब्लिक टीवी के साथ बातचीत में मुख्यमंत्री बोम्मई ने इस घटना को क्रूर करार देते हुए साजिश और योजनाबद्ध तरीके से की गई हत्या करार दिया। उन्होंने इसे एक बडी साजिश बताते हुए इसके जड तक पहुंचने का आश्वासन दिया।
#JusticeForHarsha | The killing is so brutal, it was planned, and the timing was also planned. There was a conspiracy and we'll get to the root of it – the people & organisations involved: Karnataka CM @BSBommai on the murder of Harsha https://t.co/KeV9NE7tA4 pic.twitter.com/FIutnAm1M0
— Republic (@republic) February 22, 2022
उन्होंने कहा, “हर्षा, जिसे हर्षा हिंदू के नाम से भी जाना जाता था। वो एक कार्यकर्ता था। वो हर तरह के धार्मिक कार्यक्रमों में सबसे आगे रहता था। उसने हाल ही में हिंदुओं के कई अहम मामलों को उठाया था, जिससे कई लोग काफी चिढे हुए थे। कई स्थानीय लोग उसके खिलाफ थे। ये हत्या बहुत ही भयानक थी। ये हत्या से बढ़कर है। ये हार्डकोर दुश्मनी है, जिसे एक छोटे से लडके पर दिखाया गया है। उसकी हत्या पीछे का सबसे बड़ा कारण यह था कि वो एक हिंदू कार्यकर्ता था और बहुत ही मुखर तरीके से अपनी आवाज को उठाता था।”
स्रोत : Opindia