Menu Close

शिरढोण (जनपद रायगढ) में आद्य क्रांतिकारी वासुदेव बलवंत फडके का १३९वां स्मृतिदिवस मनाया गया !

क्रांतिकारियों की शौर्यस्मृतियां जागृत करनेवाली फलक प्रदर्शनी

पनवेल : १७ फरवरी को आद्य क्रांतिकारी वासुदेव बलवंत फडके का १३९वां स्मृतिदिवस था । इस उपलक्ष्य में उनका जन्मगांव शिरढोण में क्रांतिज्योति की शोभायात्रा निकालकर उनका स्मृतिदिवस मनाया गया । यह क्रांतिज्योति गांव में स्थित स्मृतिस्थल से ले जाकर आद्य क्रांतिकारी वासुदेव बलवंत फडके के स्मृति मंदिर में लाई गई । शिरढोण गांव के भारतीय सैन्यदल में कार्यरत नायब सुभेदार श्री. भरत कर्णेकर और पलस्पे गांव के श्री. सुजीत हातमोडे के हस्तों यह क्रांतिज्योति प्रज्वलित की गई । मंदिर जोग एवं क्रांतिज्योति मंडल, शिरढोण की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । यहां प्रतिवर्ष क्रांतिकारियों के पदस्पर्श से पवित्र विविध स्थानों से क्रांतिज्योति लाई जाती है । इस वर्ष कोरोना संकट को ध्यान में लेकर गांव में ही स्थित स्मृतिस्थल से ही क्रांतिज्योति की शोभायात्रा निकाली गई ।

क्रांतिकारियों की शौर्यस्मृतियां जागृत करनेवाली फलक प्रदर्शनी

क्रांतिकारियों की शौर्यस्मृतियां जागृत करनेवाली फलक प्रदर्शनी

इस अवसर पर आद्य क्रांतिकारी वासुदेव बलवंत फडके के स्मारक में हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा निर्मित क्रांतिकारियों के जाज्वल्य देशप्रेम और शौर्यकथन करनेवाले फलकों की प्रदर्शनी लगाई गई थी । इस प्रदर्शनी के कारण उपस्थित नागरिकों के मन में देश के लिए बलिदान करनेवाले क्रांतिकारियों की स्मृतियां जागृत हुईं ।

यहां के हिन्दुत्वनिष्ठ तथा सनातन प्रभात के पाठक श्री. विनायक वाकडीकर, श्री. मच्छिंद्र पवार और हितचिंतकों ने यह प्रदर्शनी लगाने का नियोजन किया ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *