हिन्दू जनजागृति समिति के किला संवर्धन अभियान का लिया संज्ञान
कणकवली : देवगढ तहसील के विजयदुर्ग किले की दुःस्थिति से केंद्रीय मंत्री नारायण राणष अवगत हैं । उन्होंने केंद्रीय पुरातत्त्व विभाग के अधिकारियों को इस संदर्भ में कार्यवाही करने के लिए कहा है । विभाग की ओर से उन्हें इस विषय में पत्र भी मिला है । छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे लिए राजनीतिक नहीं, अपितु भावना का विषय है । हिन्दू संगठन के लिए आप हमें कभी भी बुलाईए, हम आपसे संपूर्ण सहयोग करेंगे, ऐसा आश्वासन भाजपा विधायक नीतेश राणे ने हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं को दिया ।
विधायक नीतेश राणे ने हिन्दू जनजागृति समिति के किला संवर्धन अभियान का संज्ञान लेते हुए यहां के समिति के कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क किया । उसके उपरांत समिति के डॉ. नितीन ढवण, सर्वश्री जयवंत सामंत और मिलिंद पारकर ने कुडाळ तहसील के पडवे में विधायक राणे से उनके लाइफटाइम हॉस्पिटल के कार्यालय में भेंट की । इस समय विधायक राणे को हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा चलाए जा रहे किला संवर्धन अभियान की जानकारी दी गई, साथ ही देवगढ तहसील में स्थित विजयदुर्ग किले के संवर्धन के लिए ज्ञापन प्रस्तुत कर स्थानीय विधायक के रूप में इस विषय में समीक्षा करने का अनुरोध किया गया ।
इस अवसर पर विधायक राणे ने कहा,
१. हम हिन्दुओं के संगठित न होने से धर्मांधों को खुली छूट मिलती है और वो हम पर हावी हो जाते हैं । ‘लव जिहाद’ जैसी घटनाएं उसके कारण ही फैल रही हैं । सभी विद्यालयों में गणवेश पहना जाता है; परंतु अब कुछ लोगों से हिजाब की मांग की जा ही है ।
२. प्रधानमंत्री मोदी ने विशिष्ट समुदाय की संख्या घटाने के लिए कोरोना टीकाकरण आरंभ किया है, यह दुष्प्रचार किया जाता है । अब आतंकी सीधे आक्रमण करने के स्थान पर अपनी जनसंख्या बढा रहे हैं और उसका उपयोग कर दबाव बना रहे हैं ।
३. इस स्थिति को बदलने के लिए सभी हिन्दू संगठनों को एकत्रित होकर कार्य करना होगा । हिन्दुओं में जागृति लानी होगी । हिन्दूसंगठन के लिए जहां आवश्यकता पडेगी, वहां आप हमें बुलाइए । हम आपका अवश्य ही सहयोग करेंगे ।
विजयदुर्ग किले के संवर्धन के कार्य में मेरा संपूर्ण सहयोग रहेगा ! – विधायक राणे
विजयदुर्ग किला मेरे चुनावक्षेत्र में है और छत्रपति शिवाजी महाराज हमारी आस्था का विषय हैं । इस विषय में समिति जो कार्य कर रही है, उसे मेरा संपूर्ण सहयोग रहेगा । पुरातत्त्व विभाग का दल जब भी विजयदुर्ग किले के अवलोकन के लिए आएगा, तब
हम हिन्दू जनजागृति समिति को भी आमंत्रित करेंगे, ऐसा भी विधायक राणे ने आश्वासन दिया ।