Menu Close

महाराष्ट्र : शिवजयंती के उपलक्ष्य में पुणे में संपन्न कार्यक्रम में हिन्दू जनजागृति समिति का सहभाग

शिवप्रेमी और राष्ट्रप्रेमी नागरिकों का राष्ट्र एवं धर्म के कार्य में सम्मिलित होने का निश्चय !

चिखली के व्याख्यान में उपस्थित शिवप्रेमी

पुणे : १९ फरवरी को शिवजयंती के उपलक्ष्य में यहां के चिखली, मोशी एवं आंबेगांव पठार इन क्षेत्रों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । मोशी एवं आंबेगांव पठार में आयोजित कार्यक्रमों में हिन्दू जनजागृति समिति ने व्याख्यान के माध्यम से भाग लिया, तो चिखली के कार्यक्रम में समिति कार्यकर्ताओं ने व्याख्यानां और स्वरक्षा प्रशिक्षण प्रदर्शनों का प्रस्तुतिकरण किया । यह व्याख्यान सुनकर कई शिवप्रेमियों और राष्ट्रप्रेमियों ने समिति के कार्य की प्रशंसा करते हुए इस कार्य में सम्मिलित होने का निश्चय किया ।

चिखली के शंकेश्वर क्रिम्सन् हाऊसिंग सोसाइटी में संपन्न व्याख्यान और स्वरक्षा प्रशिक्षण प्रदर्शनों का २२५ से अधिक नागरिकों ने लाभ उठाया । हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से श्री. केतन पाटिल ने ‘शिवचरित्र का जागरण करने की आवश्यकता !’ विषय पर मार्गदर्शन किया । इस अवसर पर समिति कार्यकर्ताओं ने वीररस जागृत करनेवाले स्वरक्षा प्रदर्शन प्रस्तुत किए । ये प्रदर्शन देखकर उपस्थित नागरिकों में प्रचंड उत्साह का संचार हुआ । इस अवसर पर कई लोगों ने स्वरक्षा प्रशिक्षणवर्ग में सम्मिलित होने के लिए समिति कार्यकर्ताओं के पास पंजीकरण भी किया । सोसाइटी की ओर से समिति के सभी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया ।

हिन्दू जनजागृति समिति का कार्य बहुत ही प्रशंसनीय ! – पूर्व महापौर राहुल जाधव, जाधववाडी

चिखली में संपन्न कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में यहां के पूर्व महापौर राहुल जाधव उपस्थित थे । उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित किया । हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता जब उनसे मिले, तब वे कहने लगे, ‘‘हिन्दू जनजागृति समिति का कार्य बहुत ही प्रशंसनीय है । इस कार्य के लिए मैं सदैव ही सहयोग करूंगा ।’’

आंबेगांव पठार में आयोजित शिवजयंती के कार्यक्रम में हिन्दू जनजागृति समिति का सहभाग !

आंबेगांव पठार में मार्गदर्शन करते हुए श्री. शशांक सोनवणे

आंबेगांव पठार के एस्.पी. इंटरनैशनल स्कूल एन्ड ज्युनियर कॉलेज एवं ज्ञान प्रसारक विद्यामंदिर ज्युनियर कॉलेज में संयुक्तरूप से आयोजित शिवजयंती कार्यक्रम के आरंभ में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को माला अर्पृण कर मशाल प्रज्वलित की गई । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. शशांक सोनवणे ने राजमाता जिजाऊ ने शिवाजी महाराज को कैसे संस्कारित किया ?, शिवाजी महाराज ने कुलदेवी की कैसे उपासना की ?, उनमें कौनसे ईश्वरीय गुण थे ? और उन गुणों को हमें अपने जीवन में कैसे अपनाना चाहिए ?, इस विषय में छात्रों को अवगत कराया । इस व्याख्यान में ५० छात्र और १० शिक्षक उपस्थित थे । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. शशांक सोनवणे एवं श्री. दीपक आगवणे को श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन संस्थापक श्री. अरुण सोकांडे-पाटिल, सचिव श्रीमती मंगल सोकांडे, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती पल्लवी सोकांडे एवं श्री. अमर सोकांडे ने किया ।

मोशी के साईकृपा मित्रमंडल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिन्दू जनजागृति समिति का सहभाग !

मोशी में मार्गदर्शन करते हुए श्री. नीलेश जोशी

साईकृपा मित्रमंडल की ओर से शिवजयंती के उपलक्ष्य में व्याख्यान का आयोजन किया गया । इस व्याख्यान में हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. नीलेश जोशी ने मार्गदर्शन किया । उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज का सैनिक बनकर हिन्दू धर्म की सेवा करना ही वास्तविकता में शिवजयंती मनाना है । इस व्याख्यान में ४० से अधिक शिवप्रेमी उपस्थित थे । मंडल के उपाध्यक्ष श्री. सूर्यकांत बोरकर ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया । इस अवसर पर भाजपा पार्षद श्री. संतोष लांडगे के हस्तों श्री. नीलेश जोशी को सम्मानित किया ।

चिखली में मार्गदर्शन करते हुए श्री. केतन पाटिल
स्वरक्षा प्रदर्शन दिखाते हुए समिति कार्यकर्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *