ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अब केंद्र सरकार ने शीघ्र गोहत्या प्रतिबंध कानून को संपूर्ण देश में लागू करना चाहिए ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति
कठमूर : खेडली कस्बा थाना पुलिस ने नदबई मोड पर नाकेबंदी के दौरान गोवंश से भरे 2 पिकअप और एक ट्रक को जब्त किया है। इसके साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
थाना अधिकारी रामकिशन बेरवा ने बताया कि रविवार गत रात्रि नदबई मोड़ पर गश्त के दौरान वाहन चेकिंग के दौरान 2 पिकअप एक ट्रक को रुकवाया गया, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा चेक किया गया तो ट्रक और पिकअप में क्रूरता पूर्वक गोवंश भरे हुए थे। जिसे पुलिस द्वारा ट्रक और पिकअप को थाने लाया गया और चेक किया गया तो ट्रक में क्रूरता पूर्वक 36 भैंसे और दोनों पिकअप में 10 पाडा 2 भैंस सहित चार गाय और एक बछडी भरी हुई मिली।
वहीं तीनों साधनों में कुल 53 गोवंश क्रूरता पूर्वक भरकर ले जाए जा रहे थे, जिन्हें टीम द्वारा मुक्त कराया गया और साथ ही तीनों वाहनों को जब्त कर तीन आरोपी बरकत, कमर अली और आसिफ को पशु क्रूरता अधिनियम में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
वहीं उन्होंने बताया कि आरोपी दोसा जयपुर की तरफ गांव से इनको खरीद कर पेट में बेचने के लिए फिरोजपुर हरियाणा की तरफ जा रहे थे। रास्ते में खेडली के नदबई मोड़ पर नाकेबंदी के दौरान पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान तीनों वाहनों को चेक कर जब्त कर लिया गया, तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वाहनों से 53 गोवंश को मुक्त कराया।
स्रोत : जी न्यूज