मंडी व उद्यान समिति ने मलाड के क्रिडा मैदान का नाम टीपू सुल्तान की जगह झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का नाम देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसे आयुक्त के निर्णय के बाद बदला जाएगा। समाजवादी पार्टी इस नए नामकरण का विरोध कर रही है।
Markets and Gardens committee of the Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) approved the proposal of naming a Malad playground after the freedom fighter Rani Lakshmibaihttps://t.co/wuqb9M0voC
— HTMumbai (@HTMumbai) February 23, 2022
समाजवादी पार्टी के विधायक और बीएमसी ने समाजवादी पार्टी के गटनेता रईस शेख का कहना है की, “भाजपा और शिवसेना दोनों अपना हिंदुत्व दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, एक महापुरुष का नाम हटाकर दूसरी महान हस्ती का नाम दिया जा रहा है, यह सही नहीं है, शिवसेना को ऐसा नहीं करना चाहिए, हमने पत्र लिखकर मैदान के नाम को झांसी की रानी के नाम देने के प्रस्ताव वापस लेने का आग्रह किया है” ।
टीपू सुल्तान के नाम पर जहां विवाद हो रहा था, वहीं महापौर किशोरी पेडनेकर ने कहा था कि, यह शिवसेना की मांग थी कि पार्क का नाम झांसी की रानी के नाम पर रखा जाए।
बता दें कि, सत्तारूढ कांग्रेस राज्य की राजधानी कहे जानेवाले मुंबई के मालाड के मालवाणी क्षेत्र में एक खेल के मैदान का नाम बदलकर ‘वीर टीपू सुल्तान स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स’ किया गया था। यह कार्य स्थानीय विधायक, कांग्रेस नेता तथा मुंबई शहर के संरक्षक मंत्री असलम शेख के विधायक निधि (कोष) से हुआ था । भाजपा तथा अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने इसका कडा विरोध किया था ।
स्रोत : मुंबई लाइव