Menu Close

हिन्दुओं पर हो रहे विदेशियों के आक्रमण रोकने के लिए हिन्दुओं को अपने शौर्यशाली इतिहास को जान लेने की आवश्यकता – राजन बुणगे, हिन्दू जनजागृति समिति

सोलापुर में शिवजयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में १२० से भी अधिक धर्मप्रेमी उपस्थित

सोलापुर : ‘जबतक महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी महाराज का इतिहास भूला नहीं था, तबतक वह यवनों से लड रहा था और जब हम भारत में आए, तब यह महाराष्ट्र छत्रपति के इतिहास को भूल चुका था; इसीलिए हम भारत पर राज्य कर सके’ एक अंग्रेज निरीक्षक द्वारा दिया गया उत्तर हिन्दुओं को विचार करने पर विवश करनेवाला है । हिन्दू अपना शौर्यशाली इतिहास भूल गए हैं, उससे आज भी हिन्दुओं पर विधर्मियों से आक्रमण हो रहे हैं । यह रोकने के लिए हिन्दुओं को पुनः अपना इतिहास जान लेने की आवश्यकता है, ऐसा आवाहन हिन्दू जनजागृति समिति के सोलापुर जनपद समन्वयक तथा ६१ प्रतिशत आध्यात्मिक स्तर प्राप्त श्री. राजन बुणगे ने किया । यहां के माधवनगर क्षेत्र में धर्मप्रेमियों ने शिवजयंती मनाई, उस समय आयोजित कार्यक्रम में वे ऐसा बोल रहे थे । इस कार्यक्रम में १२० से अधिक धर्मप्रेमी उपस्थित थे ।

इस कार्यक्रम का सूत्रसंचालन समिति की श्रीमती अलका व्हनमारे ने किया, तो समिति के श्री. मिनेश पुजारे, श्री. संदेश कोंडस्कर एवं कु. चारुशीला शिठदे ने कराटे, लाठी और दंड शृंखला के प्रदर्शन दिखाए । हिन्दू राष्ट्र स्थापना की प्रतिज्ञा लेकर इस कार्यक्रम का समापन किया गया ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *