सूरत में आवासीय समितियों ने सोसायटियों द्वारा गैर-हिंदुओं को दुकानें या घर किराए पर न देने के निर्णय के बारे में सूचित करते हुए अपने गेट और परिसर की दीवारों पर बैनर लगा दिए हैं।
सूरत के वराछा क्षेत्र में मीरा नगर सोसायटियों समेत 10 से 12 सोसायटियों के प्रवेशद्वार पर इस तरह के बैनर देखे गए । बैनर में लिखा है कि ‘गैर-हिंदू हमारे हिन्दू बहनों-बेटियों को लव जिहाद में फंसा रहे हैं और इस वजह से हमारी महिलाएं इस क्षेत्र में गैर-हिंदुओं से सुरक्षित नहीं हैं’ । इसलिए बैनर में लिखा है कि, गैर-हिंदुओं को कोई भी दुकान या मकान किराए पर नहीं दिया जाना चाहिए।
बैनर से यह भी संकेत दिया है कि, किसी भी गैर-हिंदू को किराए पर दी गई दुकानों और घरों को खाली कर दिया जाएगा। सोसायटी के स्थानीय निवासियों की एक बैठक में निर्णय लिया गया है कि, जिन लोगों ने हाल ही में दुकानें और मकान किराए पर दिए हैं, वे उन्हें तुरंत खाली कर दें अन्यथा उनकी संपत्ति को किसी भी तरह के नुकसान के लिए सोसायटी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाएगा । यह निहित है कि, गैर-हिंदुओं को किराए पर दी गई संपत्तियों को तत्काल प्रभाव से खाली किया जाना चाहिए। बैनर में लिखा है कि, दूसरे राज्यों से निर्वासित गैर-हिंदू असामाजिक तत्व भी यहां आकर आपराधिक कृत्य करते हैं और स्थानीय हिंदू बहनों और बेटियों को लव जिहाद में फंसाकर उनके साथ अत्याचार भी करते हैं।
दिव्य भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, विश्व हिंदू परिषद के नगर सचिव कमलेश कायदा ने कहा है, “पिछले कुछ समय से, गैर-हिंदू इस क्षेत्र में घुसपैठ करने का प्रयास कर रहे हैं। यहां उनकी आवाजाही भी बढ रही है। इस वजह से आसपास के समाज के लोगों ने एक साथ आकर निर्णय किया है कि, उन्हें दूर रखना जरूरी है ताकि परिस्थिति खराब न हो । इसलिए निवासियों ने घर और इमारत को किराए पर नहीं देने और किसी गैर-हिंदू को दुकान किराए पर नहीं देने का निर्णय किया है ताकि वे इस क्षेत्र में कोई गलत काम न कर सकें।”
उन्होंने आगे कहा कि “अन्य राज्यों से निर्वासित होकर यहां गैर-हिंदू आ रहे हैं और बुरी मानसिकता के युवा यहां ऐसा करके हिंदू बहन-बेटियों को अपनी ही बुरी मानसिकता का शिकार बना रहे हैं । इसके चलते समाज के लोगों ने बैनर लगाने का निर्णय किया है और उन्हें चेतावनी दी है कि अब से इस क्षेत्र में गैर-हिंदुओं को दुकान या मकान किराए पर न दें ।’’
स्रोत : Opindia