Menu Close

आसींद (राजस्थान) – सरकारी विद्यालय में हिन्दू धर्मविरोधी किताब बांटने वाली शिक्षिका निर्मला कामड गिरफ्तार

भीलवाडा – जिले के आसींद क्षेत्र की रूपपुरा के सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों को धर्म विशेष की विवादित किताब ‘हिन्दूइज्म : धर्म या कलंक’ बांटने के मामले में महिला शिक्षिका निर्मला कामड को आसींद पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया । निर्मला के मामले में उसके समर्थन में लगातार कई संगठनों की ओर से शुक्रवार को ज्ञापन भी दिए गए।

आसींद थाना अधिकारी हरीश सांखला ने बताया कि 2 मार्च को आसींद क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रूपपुरा में छात्रों को विवादित किताब बांटने के मामले ने तूल पकड लिया था। रूपपुरा के लोगों ने सामूहिक रूप से आसींद थाने में महिला शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने ग्रामवासियों की रिपोर्ट पर महिला शिक्षिका पर लगे आरोपों की जांच के बाद शनिवार को महिला आसींद निवासी शिक्षिका निर्मला कामड आसींद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां न्यायालय ने शिक्षिका को जेल भेजने के आदेश दिए। यहां उनके जमानत आवेदन को भी न्यायालय ने खारिज कर दिया।

उल्लेखनीय है कि, 2 मार्च को रूपपुरा के विद्यालय में हिन्दू धर्म के विरुद्ध पुस्तक बांटें जाने का आरोप विद्यालय की टीचर निर्मला कामड पर लगा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस पर संज्ञान लेते हुए जांच शुरु की थी ।

ग्रामीणों ने महिला शिक्षिका पर छात्रों को विवादित किताब बांटने के मामले को लेकर प्रदर्शन किया था शिक्षा विभाग ने तुरंत संज्ञान लेते हुए महिला को अन्य जगह एपीओ कर दिया था। जिसके बाद महिला शिक्षिका के समर्थन एवं विरोध में कई संगठनों ने आसींद उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। इस मामले में विश्व हिंदू परिषद ने गुरुवार को उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर महिला शिक्षिका को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। शुक्रवार को विभिन्न दलित संगठन महिला शिक्षिका के समर्थन में उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा था।

इसी बीच निर्मला कामड़ की बेटी के साथ विद्यालय के पीटीआई कमलेश्वर प्रसाद आमेटा ने छेडछाड की। कामड़ की इस रिपोर्ट को आसींद पुलिस ने पाॅक्सो सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

स्रोत : भास्कर

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *