Menu Close

भित्तीपत्रकपर लालुप्रसाद यादवको भगवान कृष्णके रूपमें प्रदर्शित किया गया

वैशाख शुक्ल  १०, कलियुग वर्ष ५११५

धर्मशिक्षाके अभावके कारण अपने ही देवीदेवताओंका अनादर करनेवाले जन्महिंदू !

राष्ट्रीय जनता दलद्वारा भगवान श्रीकृष्णका अनादर
धर्माधिष्ठित हिंदू राष्ट्र स्थापित होनेके पश्चात ही इन घटनाओंपर रोक आएगी !

पाटलीपुत्र (पटना) – राष्ट्रीय जनता दलद्वारा १५ मईको पाटलीपुत्र (पटना)में परिवर्तन सभाका आयोजन किया गया था । उस समय पूरे शहरमें बडे बडे होर्डिंग्ज तथा भित्तीपत्रक लगाए गए थे । एक भित्तीपत्रकपर दलके अध्यक्ष लालुप्रसाद यादवको भगवान श्रीकृष्णके रूपमें प्रदर्शित किया गया था । उन्हें एक रथके सारथीके रूपमें दिखाया गया था । इस रथको ‘निर्धन रथ’ कहा गया था । ( हिंदुओ, इस अनादरका त्वरित विरोध करें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात ) कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधीको भारतमाताके रूपमें, तो क्रिकेटपटु सचिन तेंदुलकरको विष्णु तथा हनुमानके रूपमें दिखानेका प्रयास किया गया था । इस प्रकारके अनादरके सदंर्भमें विरोध प्रदर्शित करने हेतु अधिकांश समय अभियोग भी प्रविष्ट किए गए हैं, ऐसा होते हुए भी यह दिखाई दे रहा है कि यह घटना रुकनेका नाम नहीं लेती ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *