आरोपी गिरफ्तार
धार – बिहार निवासी नाबालिग हिन्दू लडकी की दोस्ती फोन पर रतलाम के धर्मांध युवक मोहम्मद अरबाज से हुई। युवक ने शादी का प्रलोभन देकर लडकी को रतलाम बुलाया। इसके बाद युवक लडकी को लेकर औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर पहुंचा, जहां पर किराए का कमरा लिया। मकान मालिक ने जब युवक व युवती के आधार कार्ड देखे तो दोनों अलग-अलग धर्म के निकले, जिसके बाद मामले की सूचना पर पीथमपुर सेक्टर एक पुलिस मौके पर पहुंची व युवक को हिरासत में लेते हुए लडक़ी के परिजन को बिहार से बुलवाया।
412.#HateCrime
Dhar: Arbaz lured a minor Hindu from Bihar, Gave her Job offer. When the girl came to Ratlam arbaz said she will have to convert and marry him to get the job. He also molested to the girl. https://t.co/JCsofkJI0d— Crime Watch (@tracker_hate) March 4, 2022
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार की लडक़ी की सोशल मीडिया के माध्यम से फोन पर दोस्ती हुई। इस दौरान आरोपी अरबाज खान निवासी रतलाम ने शादी करने की बात कहकर लडक़ी को अपने पास बुलाया। लडक़ी 27 फरवरी को बिहार से निकली व 28 को रतलाम पहुंची। जहां से आरोपी उसे 1 मार्च को लेकर पीथमपुर पहुंचा।
नौकरी व शादी के लिए धर्म बदलना जरूरी
यहां पर आरोपी ने लडकी पर धर्म बदलने के लिए दबाव बनाया और उससे कहा कि, नौकरी व शादी के लिए धर्म बदलना जरूरी है। आरोपी लडक़ी को धर्म परिवर्तन के प्रयोजन से ही पीथमपुर लेकर आया था। आरोपी पीथमपुर प्रीति नगर कॉलोनी पहुंचा और यहां पर किराए का कमरा लिया। आरोपी ने नाबालिग लडक़ी से कमरे में छेड़छाड़ भी की थी। इसी बीच मकान मालिक व संगठन से जुड़े लोगों को मामले की जानकारी लगी। जिसके बाद पीथमपुर सेक्टर एक पुलिस मौके पर पहुंची व दोनों को लेकर थाने पर आई। जहां पर चाइल्ड लाइन के माध्यम से नाबालिग के परिजनों को बुलाया गया। गुरुवार देर रात्रि में पुलिस ने नाबालिग लडक़ी के पिता की रिपोर्ट पर धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम, छेड़छाड़ सहित अन्य धारा में प्रकरण दर्ज किया है।
स्रोत : पत्रिका