ईसाई प्रचारक रवि सिंह पर आरोप
जमशेदपुर – गोलमुरी थाना क्षेत्र के नानकनगर में प्रार्थना सभा की आड में धर्मांतरण कराने के आरोप के मामले में पांच हजार रुपये व इलाज कराने का लालच देने का मामला सामने आया है। गोविंदपुर थाना क्षेत्र शेषनगर की महिला एम साई कुमारी ने गोलमुरी थाना में लिखित शिकायत देते हुए बताया 27 फरवरी को वह परिचित महिलाओं के साथ पूर्व की तरह महाभिषेक की प्रार्थना सभा में सुबह दस बजे पहुंची थी।
वह मुख्य ईसाई प्रचारक रवि सिंह और विश्वजीत सिंह के गोलमुरी के टिनप्लेट नानकनगर स्थित घर में सुबह दस बजे पहुंची। देखा प्रार्थना सभा में सैंकड़ों की संख्या में आदिवासी, सिख और हिंदू समाज के महिला और पुरुष उपस्थित है। रवि सिंह से वह तीन साल से परिचित है। मुझे बुलाकर रवि सिंह ने कहा कि आपके साथ जो महिलाएं आई है, सभी को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करें। प्रति महिला पांच हजार रुपये संस्था की ओर से दिए जाएंगे। रवि सिंह ने ये भी बताया इस कार्य में और भी लोग लगे हुए है। जब विरोध किया तो मुझ पर झूठा आरोप लगाकर केस करा देने की धमकी दी। जबरन हमें और साथ आई महिलाओं को धक्का-मुक्की कर बाहर निकाल दिया। महिला ने आरोप लगाया कि रवि सिंह और अन्य इलाज और प्रार्थना के नाम पर हिंदुओं को धर्मांतरण कराने का प्रयास कर रहे है।
आरोप की होगी जांच : सिटी एसपी
सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने कहा जो रवि सिंह और अन्य पर आरोप लगे हैं उसकी जांच होगी। जांच में अगर संलिप्तता सामने आती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले को देखा जा रहा है। गौरतलब है कि सिटी एसपी के पहुंचने के बाद ही हंगामा कर रही भीड़ शांत हुई।
स्रोत : जागरण