Menu Close

झारखंड : बाबा गाजेश्वर नाथधाम के तुलसी चबूतरे पर पांव रखकर धर्मांध युवक ने की फोटोशूट

  • हिन्दुओं में रोष

  • कुछ दिन पूर्व ही पहले मंदिर में फेंका गया था मांस

झारखंड के साहिबगंज जिले में स्थित बरहेट क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव की खबर है। यह इलाका मौजूदा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का विधानसभा क्षेत्र है। यहां शिवगादी स्थित बाबा गाजेश्वर नाथ धाम के तुलसी चबूतरे को एक धर्मांध युवक द्वारा अपमानित किया गया है। आरोपित ने इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दी। घटना के विरोध में रविवार (6 मार्च, 2022) को पुलिस में शिकायत दी गई है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। इस से पहले भी साहिबगंज में इस तरफ की घटनाएं हो चुकी हैं जिनमें हिन्दू भावनाओं को आहत किया गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपित ने तुलसी चबूतरे पर पैर रख कर फोटो खिंचवाई। आरोपित के परिजनों को पूछताछ के लिए थाने बुलवाया गया है। आरोपित की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। अधिकारियों ने नाराज लोगों से के साथ बैठक भी की है। उन्होंने लोगों को जल्द ही गिरफ्तारी का आश्वासन भी दिया है। बरहेट क्षेत्र में पुलिस चौकसी भी बढ़ा दी गई है।

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार महाभारत काल में भगवान शिव ने अर्जुन को इसी स्थान पर दर्शन दिया था। गौरतलब है कि इस से पहले भी साहिबगंज में हिन्दुओं की धार्मिक आस्थाओं के अपमान की घटनाएं हो चुकी हैं। फरवरी 2022 में विश्व हिन्दू परिषद ने राजमहल थाना क्षेत्र के फुलबड़िया गांव स्थित कालीबाड़ी दुर्गा मंदिर में अरशद अली नाम के आरोपित द्वारा गोमांस का टुकड़ा फेंके जाने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी।

उस समय साहिबगंज, पाकुड़ और गोड्डा जिलों में विहिप के प्रमुख कालीचरण मंडल ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया था कि गांव में मुस्लिमों की जनसंख्या अधिक होने के कारण मंदिर में शंख बजाना, मस्जिदों के सामने शवयात्रा निकालना और हिन्दू द्वारा ‘राम नाम सत्य है’ बोलना प्रतिबंधित था।

स्रोत : Opindia

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *