निदेशक विवेक अग्निहोत्री का आरोप
ट्रेंड हुआ #KapilSharma
‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) के निदेशक विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि, वह कपिल शर्मा के शो पर अपनी फिल्म को नहीं प्रमोट करेंगे। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है। उन्होंने बताया है कि कॉमेडियन ने फिल्म की टीम को इन्वाइट करने से इसलिए इनकार कर दिया है क्योंकि, फिल्म में कमर्शियल बडे कलाकार नहीं हैं।
उन्होंने यह पोस्ट तब किया जब एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट कर कहा कि, इस फिल्म को कपिल शर्मा के शो पर प्रमोट किया जाना चाहिए। यूजर ने कपिल शर्मा के लिए भी लिखा था – कपिल भाई, आपने सबका सहयोग किया है, कृपया इस फिल्म को भी प्रमोट करें।
इस यूज़र को जवाब देते हुए विवेक अग्निहोत्री ने लिखा था, ‘मैं यह तय नहीं कर सकता कि, कपिल शर्मा के शो पर किसे बुलाना चाहिए, यह उनके और निर्माता की इच्छा है। जहां तक बॉलिवुड की बात है, मैं यही कहूंगा जो एक बार मिस्टर बच्चन ने गांधी परिवार के बारे में कहा था, ‘वो राजा हैं हम रंक..।’
I don’t get to decide who should be invited on @KapilSharmaK9 show. It’s his and his producers choice whom he wants to invite. As far as Bollywood is concerned, I’d say what once Mr. Bachchan was quoted saying about Gandhis: वो राजा हैं हम रंक… https://t.co/la8y9FhB6l
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 7, 2022
बताया जाता है कि जवाब में उन्होंने यह भी कहा कि, कपिल शर्मा ने उन्हें बुलाने से इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि उनके पास बड़ी स्टार कास्ट नहीं है।
They refused to call us on their show because we don’t have big commercial star. #FACT https://t.co/sQvOd3olSW
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 4, 2022
इन ट्वीट्स के बाद सोशल मीडिया पर ‘द कपिल शर्मा शो’ ट्रेंड होने लगा। कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि वे ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम को इसलिए नहीं बुलाना चाहते क्योंकि, कश्मीरी हिन्दुओं का छिपा सच सामने आ जाएगा।
हाल ही में विवेक अग्निहोत्री ने यूट्यूब पर भी एक वीडियो शेयर कर बॉलिवुड के एक गैंग के खिलाफ कुछ बातें कही थीं। विवेक ने उन्होंने ऑथर, जर्नलिस्ट और विधु विनोद चोपड़ा की पत्नी अनुपमा चोपड़ा पर नाराजगी जाहिर की थी और कहा था कि, उन्होंने जान-बूझकर इस फिल्म को अपने पेज पर प्रमोट नहीं किया, जहां बॉलिवुड की फिल्मों को प्रमोट किया जाता है।
विवेक अग्निहोत्री ने इसे लेकर ट्वीट किया था और अनुपमा चोपडा के लिए ‘बॉलिवुड की शूर्पनखा’ शब्द का उपयोग किया और चुनौती देते हुए लिखा है, ‘यदि आपमें जरा भी हिम्मत है, तो ‘फिल्म द कश्मीर फाइल्स’ का खुलकर खराब बताएं। प्लीज़ बैकग्राउंड से डर्डी गेम खेलना बंद कीजिए।’
स्रोत : नवभारत टाइम्स