विधानसभा के अर्थसंकल्पीय अधिवेशन में ‘किलों पर हो रहे अतिक्रमण’, ‘मेडिकल एस्टैब्लिशमेंट एक्ट’ और ‘मुंबई के मालवणी क्रीडासंकुलन का अवैध नामकरण’ ये विषय चर्चा के लिए लिए जाएं; इसके लिए हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन प्रस्तुति !
मुंबई : ३ मार्च से आरंभ विधानसभा अधिवेशन के विविध सत्रों में कई विषयों पर चर्चा कर उनके समाधान निकाले जाते हैं । इस अधिवेशन में महाराष्ट्र के कुछ महत्त्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होकर उनका समाधान निकाला जाए; इसके लिए हिन्दू जनजागृति समिति ने सत्ताधारी दलों और विरोधी दलों के विधायकों से मिलकर कुछ विषयों पर ज्ञापन प्रस्तुत किए ।
इसमें महाराष्ट्र के किलों पर हुआ अतिक्रमण, मुंबई के मालवणी स्थित खेलसंकुल को अवैधरूप से क्रूरकर्मी टिपू सुल्तान का दिया हुआ नाम बदला जाना, केंद्र सरकार द्वारा लागू किया गया मेडिकल एस्टैब्लिशमेंट एक्ट महाराष्ट्र में लागू करना, इन विषयों का समावेश था । इन विषयों को प्रधानता से चर्चा के लिए लेने के लिए इन जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया ।
शिवसेना के विधायक दिलीप लांडे, विधायक प्रकाश फातर्पेकर, विधायक मंगेश कुडाळकर, विधायक सदा सरवणकर, विधायक अजय चौधरी, (विधायक दत्ताजी पोंगडे), साथ ही भाजपा के विधायक राम कदम, विधायक कैप्टन आर्. तमिल सेल्वन एवं विधायक कालिदास कोळंबकर को उक्त विषयों के ज्ञापन प्रस्तुत किए गए । इन विधायकों ने उक्त विषयों को चर्चा के लिए लेने के संबंध में सकारात्मकता दिखाई।