Menu Close

बांगलादेश : जिहादी द्वारा गर्भवती हिन्दू महिला और उसकी मां की कुल्हाडी से काटकर हत्या

बांगलादेश में हिन्दू असुरक्षित !

बांगलोदश में धर्मांधों की ओर से नियमित हिन्दू और उनके श्रद्धा स्थानों पर आक्रमण किए जाने पर भी भारत को इसे रोकने के लिए कदम उठाना आवश्यक है । सरकार अब तो वहां के अल्पसंख्य पीडित हिन्दुओं के लिए कुछ करेगी क्या ?  – संपादक, हिन्दूजागृति

जिहादी जोबायर

ढाका (बांगलादेश) – बांगलादेश में नारायणगंज शहर के दलपोट्टी क्षेत्र में जोबायर नाम के धर्मांध ने एक हिन्दू परिवार के घर में घुसकर गर्भवती महिला की और उसकी मां की कुल्हाडी से मारकर हत्या की । जोबायर ने दिन के समय इमारत में पीडिता के घर का दरवाजा खटखटाया । घर का दरवाजा खुलते ही उसने घर में घुसकर रितु चक्रवर्ती (आयु २२ वर्ष) इस गर्भवती महिला की और उसकी मां रूमा चक्रवर्ती (आयु ४६ वर्ष) पर कुल्हाडी से आक्रमण किया । घर की एक और महिला पर उसने आक्रमण करने का प्रयास किया; परंतु वो भागने में सफल रही । वह इमारत के नीचे जाकर शोर करने लगी । उसका शोर सुनकर स्थानीय लोग जमा हो गए । उन्होंने इमारत का मुख्य दरवाजा बंद किया और पुलिस को बुलाया । पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और शवों को जांच के लिए भेजा ।

१. रितु चक्रवर्ती के पिता रामप्रसाद ने शोट व्यक्त करते हुए कहा, ‘एक अंजान व्यक्ति ने हमारे सपने चकनाचूर कर हमारे परिवार को उद्ध्वस्त किया । मेरी लडकी ७ माह की गर्भवती थी । उस नराधम ने हमारे नाती की भी जान ले ली ।’

२. आरोपी जोबायर ने हत्या करने का स्वीकार किया है । वह चोरी के उद्देश्य से घर में घुसा था, ऐसा नारायणगंज सदर पुलिस थाने के प्रमुख शहा जामन ने बताया । रामप्रसाद ने आरोपी जोबायर के विरोध में शिकायत प्रविष्ट की है । आरोपी को ३ दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है, ऐसी जानकारी नारायणगंज के पुलिस अधीक्षक जैदुल आलम ने दी ।

स्रोत : द डेली स्टार

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *