Menu Close

केरल में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित ऑनलाइन प्रवचन और सामूहिक नामजप का उत्स्फूर्त प्रत्युत्तर !

कोची (केरल) : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से २८ फरवरी २०२२ को ‘महाशिवरात्रि का महत्त्व’ विषय पर ऑनलाइन पद्धति से प्रवचन आयोजित किया गया । समिति के कु. प्रणिता प्रसाद ने उक्त विषय पर जिज्ञासुओं का मार्गदर्शन किया । इस प्रवचन में शिवजी की विशेषताएं, ‘ॐ नमः शिवाय’ नामजप का महत्त्व और शिवजी के कुछ तीर्थस्थानों का महत्त्व इन विषयों पर जानकारी दी गई । कई जिज्ञासुओं ने इस प्रवचन का लाभ उठाया ।

महाशिवरात्रि के दिन ऑनलाइन सामूहिक नामजप संपन्न !

महाशिवरात्रि के दिन अर्थात १ मार्च को ऑनलाइन पद्धति से सामूहिक नामजप का आयोजन किया गया था । इसमें कु. मेघना ने जिज्ञासुओं को महाशिवरात्रि का महत्त्व बताया और उसके उपरांत सामूहिक नामजप किया गया । इस उपक्रम का जिज्ञासुओं ने अच्छा प्रत्युत्तर किया ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *