लालच में आकर ईसाई धर्म अपनाने वाले परिवार के सभी सदस्यों का गायत्री मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ, गंगाजल का छिडकाव तथा लाल गमछा देकर हिंदू रीति-रिवाज के साथ हिंदू समाज में स्वागत किया गया।
श्रीराम हिंदू संगठन व ग्राम व्यवस्था समिति फरसियां के पदाधिकारी व कार्यकर्ता लगातार क्षेत्र में ईसाई धर्म अपनाने वाले परिवारों को हिंदू समाज में घर वापसी कराने प्रयास कर रहे हैं। समझाने के बाद छह मार्च को एक परिवार वापस हिंदू समाज में शामिल हो गए।
परिवार के इन सदस्यों के घर वापसी के लिए श्रीराम हिंदू संगठन व ग्राम व्यवस्था समिति ने गांव के गायत्री मंदिर में एक कार्यक्रम आयोजित किया। यहां पदाधिकारियों ने परिवार के सदस्यों का हिंदू रीति रिवाज से घर वापसी कराई।
श्रीराम हिंदू संगठन फरसियां के अध्यक्ष शेषनारायण सिन्हा ने बताया कि धर्मांतरण के मामले को लेकर अब हिंदू संगठन सक्रिय हो गया है। धर्मांतरण कर चुके लोगों की घर वापसी कराने का प्रयास लगातार जारी है।
स्रोत : नई दुनिया