कश्मीरी हिन्दुओं के नरसंहार की वास्तविकता दिखानेवाली इस फिल्म को संपूर्ण भारत में टैक्स फ्री करना चाहिए, ऐसे हिन्दुओं को लगता है ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति
चंडीगढ : निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसी बीच हरियाणा सरकार ने एक बडा निर्णय लेते हुए फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री कर दिया है। फिल्म में नब्बे के दौर में कश्मीर में हुए कश्मीरी हिन्दुओं के नरसंहार की ऐतिहासिक घटना पर आधारित है।
Haryana government makes the film The Kashmir Files tax-free in the state. pic.twitter.com/p3RcBxDMe9
— ANI (@ANI) March 11, 2022
बता दें कि, इस्लामवादी से लेकर बॉलीवुड के एजेंडा सेटर तक नहीं चाहते है कि 90 के दशक के इस इस्लामिक नरसंहार की सच्चाई को जनता की सामने लाया जाए। फिल्म के प्रोड्यूसर और निर्देशक के मनोबल तोड़ने के लिए आर्थिक बहिष्कार कर रहे हैं। इसके बावजूद दर्शकों की भारी भीड़ इस फिल्म को देखने पहुँच रही है और फिल्म जबरदस्त कमाई भी कर रही है।
#TheKashmirFiles Day -1 early estimates suggests opening in the range of 2.5 cr – 3 cr nett on just 550 screens. Much BIGGER THAN MANY MAINSTREAM BOLLYWOOD FILMS RELEASED RECENTLY and 6-7 times more than @vivekagnihotri last directorial #TheTashkentFiles ( 40 lakhs). HISTORIC !! pic.twitter.com/6NhVD8ibLd
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) March 11, 2022
अपनी रिलीज के पहले दिन यानी 11 मार्च को ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने जबरदस्त कमाई है, वो भी तब जबकि बॉलीवुड गैंग के दबाव में यह सिर्फ 550 स्क्रीन पर रिलीज हो पाई। बताया जा रहा है कि पहले दिन इस फिल्म 2.5 करोड़ से 3 करोड़ रुपए की बीच कमाई की है। यह हाल में रिलीज हुई बॉलीवुड की कई फिल्मों की पहले दिन की कमाई से बेहतर है। इस फिल्म ने निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की पिछली फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’ की पहले दिन की कमाई से 6-7 गुना अधिक कमाई की है। बता दें कि ‘द ताशकंद फाइल्स’ ने पहले दिन सिर्फ 40 लाख रुपए की कमाई की थी।
फिल्म देखनेवाले लोगों की राय…
As this woman holds back her tears after watching #TheKashmirFiles
Says I felt, I am a Kashmiri… Do watch and share her reaction.. https://t.co/gVaVPbkfLL pic.twitter.com/fSuXChi2BG
— Aashish (@kashmiriRefuge) March 11, 2022
स्रोत : Opindia