पुणे – कश्मीरी हिन्दुओं पर हुए अत्याचारों को सामने लानेवाली ‘द कश्मीर फाइल्स’ इस फिल्म का कोथरूड के सिटी प्राईड सिनेमागृह में ११ मार्च को ‘प्री स्क्रीनिंग’ हुआ । इस समय फिल्म निदेशक विवेक अग्निहोत्री, अभिनेत्री पल्लवी जोशी, साथ ही अभिनेता दर्शन कुमार उपस्थित थे। फिल्म के बाद उन्होंने सभीं उपस्थितों के साथ वार्तालाप किया ।
Parag Gokhale of HJS had a discussion with @vivekagnihotri during a special screening of #TheKashmirFiles in Pune .
We appreciate Vivek Agnihotri & his team for making a film based on the genocide of #KashmiriHindus by Jihadis in 1990 & the exodus of Kashmiri Hindus following it. pic.twitter.com/Fne6u1D7YS— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) March 12, 2022
इस अवसर पर फिल्म को शुभेच्छा देने के लिए हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. पराग गोखले ने विवेक अग्निहोत्री के साथ भेट की । इस समय श्री. पराग गोखले ने हिन्दू जनजागृति समिति ने कश्मीरी हिन्दुओं के विषय में किए हुए कार्य की, साथ ही इस फिल्म को दैनिक ‘सनातन प्रभात’ में हिंदुत्व की भूमिका लेकर दी गई प्रसिद्धी, इन विषयों की जानकारी विवेक अग्निहोत्री को दी ।