Menu Close

#TheKashmirFiles : शूटिंग के समय विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी के खिलाफ जारी हुआ था फतवा

1990 कश्मीरी हिन्दुओं के नरसंहार पर आधारित फिल्म द कश्मीर फाइल्स के शो हाउसफुल चल रहे हैं। फिल्म में 90 के दशक में कश्मीरी हिन्दुओं के नरसंहार को दिखाय गया है। अनुपम खेर, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी लीड रोल में हैं। पल्लवी जोशी ने इस विषय में एक बडा खुलासा किया है । उन्होंने बताया कि, शूटिंग के आखिरी दिन उनके और विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ फतवा जारी कर दिया गया था।

न्यूज 18 से बातचीत में पल्लवी जोशी ने बताया, ‘ फिल्म की शूटिंग केवल एक महीने में ही पूरी हो गई थी। कश्मीर में शूटिंग करते समय हमारे नाम पर फतवा जारी हो गया था। हालांकि, हम भाग्यशाली थे कि, वह हमारा आखिरी सीन था। मैंने विवेक से कहा, जल्द से जल्द इस सीन को खत्म करते हैं और एयरपोर्ट की ओर चलते हैं। हम किसी भी हालत में यहां से निकल रहे हैं, लेकिन फिर मैंने कहा अभी कुछ नहीं बोलते हैं और शूटिंग खत्म करते हैं। हमने सीन खत्म किया। हमें अंदाजा नहीं था कि, हम दोबारा यहां लौटकर आएंगे या नहीं।

पैसा जुटाने, रिसर्च में लगा समय

पल्लवी जोशी आगे कहती हैं, ‘हमने कुछ लोगों को होटल भेजा। हमने उनसे कहा था कि, सामान को पैक कर सेट पर लेकर आ जाना। हम यहां पर से निकल जाएंगे। यही एक बडी चुनौती थी, जिसका हमने शूटिंग के दौरान सामना किया।’

पल्लवी के अनुसार, फिल्म की रिसर्च में उन्हें लगभग काफी समय लगा था। इसके अलावा फिल्म के लिए पैसे जुटाना, अभिनेताओं का चयन और फिल्म से जुड़ी हर एक चीज उनके लिए काफी बड़ी चुनौती थी।

स्रोत : टाइम्स नाउ हिन्दी

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *