‘The Kashmir Files’ फिल्म पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बडा बयान दिया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि, इस फिल्म के जरिए सच को बाहर लाया गया है। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि सत्य को दबाने के लिए एक इकोसिस्टम काम करता है। सच को उजागर करने वाली इस तरह की फिल्में ज्यादा बननी चाहिए। भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने यह बयान दिया।
In BJP Parliamentary Meeting PM Modi said more films like The Kashmir Files should be made so that people can know the truth as per news reports.
— News Arena (@NewsArenaIndia) March 15, 2022
फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री की यह फिल्म घाटी से कश्मीरी हिन्दुओं के पलायन और उनके साथ हुए अत्याचारों पर आधारित है। यह फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई। इस फिल्म को 1990 के दशक की वास्तविक घटनाओं एवं तथ्यों के आधार पर बनाया गया है। इस फिल्म को देखने के लिए बडी संख्या में लोग सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं।
Prime Minister Narendra Modi meets makers of The Kashmir Files. pic.twitter.com/pTM0g7mIAo
— News Arena (@NewsArenaIndia) March 12, 2022
शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी मोदी से मिले फिल्म के किरदार
इससे पहले शनिवार को निर्देशक विवेक अग्निहोत्री, उनकी पत्नी एवं अभिनेत्री पल्लवी जोशी और फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की। अभिषेक ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी फिल्म की प्रशंसा की। फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श ने इस मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की। ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार और मिथुन चक्रवर्ती ने भूमिका निभाई है।
स्रोत : टाइम्स नाउ