मुंबई : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से मुलुंड में संपन्न प्रांतीय हिन्दू अधिवेशन के पहले दिन संतों एवं मान्यवरों के करकमलों से सनातन के हिन्दी भाषा ग्रंथ ‘परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के वर्ष १९९२ में आयोजित अभ्यासवर्ग’ ग्रंथ का लोकार्पण किया गया । १२ मार्च को अधिवेशन के उद्घाटनसत्र में राष्ट्रीय वारकरी परिषद के पालघर जिलाध्यक्ष ह.भ.प. प्रदीप महाराज पाटिल, सनातन संस्था की धर्मप्रचारक सुश्री (कु.) अनुराधा वाडेकरजी, वसई (मेधे) के श्री परशुराम तपोवन आश्रम के संचालक भार्गवश्री बी.पी. सचिनवाला और महाराष्ट्र प्रदेश वारकरी संप्रदाय के तीर्थस्थान समिति के कार्यकारी प्रमुख ह.भ.प. सुभाष गोविंदबुवा बन के करकमलों से इस ग्रंथ का लोकार्पण किया गया । मुलुंड में १२ एवं १३ मार्च को यह अधिवेशन हुआ । इस अधिवेशन में डॉक्टरगण, उद्यमियों, पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों आदि विविध क्षेत्रों में कार्यरत और विविध संगठनों के हिन्दुत्वनिष्ठों ने भाग लिया । इस अधिवेशन में हिन्दूसंगठन, हिन्दू धर्म पर हो रहे विविध आघात आदि विविध विषयों पर मान्यवरों ने मार्गदर्शन किया । इसमें उपस्थित हिन्दुत्वनिष्ठों ने हिन्दुत्व का कार्य प्रभावशाली पद्धति से करने हेतु और आध्यात्मिक उन्नति होने हेतु साधना का महत्त्व समझ लिया । कुछ उपस्थितों ने साधना के विषय में उन्हें प्राप्त अनुभव विशद किए । कुछ हिन्दुत्वनिष्ठों ने तो सेवा भी की । इस अधिवेशन में मुंबई, ठाणे, रायगढ एवं पालघर इन जनपदों के हिन्दुत्वनिष्ठ सहभागी हुए ।
12 मार्च
मुंबई में हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा आयोजित प्रांतीय हिन्दू अधिवेश का आरंभ !
संतों की वंदनीय उपस्थिति में और धर्मप्रेमियों के सहभाग से हिन्दू राष्ट्र स्थापना का जयघोष !
मुंबई : संतों की वंदनीय उपस्थिति में और धर्मप्रेमियों के उत्साहपूर्ण सहभाग से ‘जयतु जयतु हिन्दू राष्ट्रम्’, ‘हर हर महादेव’ आदि प्रेरणादायक जयघोष में मुंबई में १२ मार्च को प्रांतीय हिन्दू अधिवेश का आरंभ हुआ । हिन्दू राष्ट्र स्थापना हेतु हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से आयोजित यह २ दिवसीय अधिवेश मुलुंड के पद्मावती बैंक्वेट भवन में चल रहा है । इस अधिवेशन में मुंबई, ठाणे, रायगढ एवं पालघर के विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सम्मिलित हुए हैं । इस अधिवेशन का उद्घाटन समारोह राष्ट्रीय वारकरी परिषद के पालघर जिलाध्यक्ष ह.भ.प. प्रदीप महाराज पाटिल, वसई (मेधे) के श्री. परशुराम तपोवन आश्रम के संचालक भार्गवश्री बी.पी. सचिनवाला, महाराष्ट्र प्रदेश वारकरी संप्रदाय के तीर्थस्थान समिति के कार्यकारी प्रमुख ह.भ.प. सुभाष गोविंदबुवा बन और सनातन संस्था की धर्मप्रचारक सद्गुरु कु. (सुश्री) अनुराधा वाडेकरजी की वंदनीय उपस्थिति में संपन्न हुआ । इस अवसर पर विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने संगठित होकर हिन्दू राष्ट्र स्थापना के लिए कार्य करने का निश्चय किया ।
सवेरे १०.३० बजे शंखनाद से अधिवेश का आरंभ हुआ । उसके उपरांत सद्गुरु एवं मान्यवरों के करकमलों से दीपप्रज्वलन किया गया । उसके उपरांत सत्यध्यान विद्यापिठ के ब्रह्मवृंदों ने चैतन्यपूर्ण वाणी में वेदमंत्रों का उच्चारण किया । उसके पश्चात कु. (सुश्री) अनुराधा वाडेकरजी, ब्रह्मवृंदों और मान्यवरों को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. मिलिंद पोशे ने
सनातन संस्था के संस्थापक परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी के संदेश का वाचन किया । इस अधिवेशन में विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं ।