सिनेमाघर में फिल्म लगाई नहीं गई, यह ध्यान में आते ही प्रधानता लेकर सभी हिन्दुत्वनिष्ठों को एकत्रित करनेवाले हिन्दवी स्वराज्य समूह और ज्ञापन प्रस्तुत करने में सम्मिलित सभी हिन्दुत्वनिष्ठों का अभिनंदन ! हिन्दू जब जागृत होकर आवाज उठाते हैं, तब सफलता मिलती है; इसका यह उदाहरण है !
ईश्वरपुर (जनपद सांगली) : ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म ११ मार्च को पूरे देश में प्रदर्शित हुई; परंतु वह ईश्वरपुर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं हुई थी । तब उसके लिए बत्तीस शिराळा के ‘हिन्दवी स्वराज्य समूह’ ने प्रधानता लेकर समस्त हिन्दुत्वनिष्ठों को एकत्रित कर ईश्वरपुर आकर यहां के श्री माणकेश्वर चित्रमंदिर एवं श्री शिवपार्वती चित्रमंदिर के मालिकों को १२ मार्च को ज्ञापन प्रस्तुत किए, साथ ही जय हिन्द चित्रमंदिर के मालिक को दूरभाष कर यह फिल्म लगाने की मांग की । अंततः हिन्दुत्वनिष्ठों के दबाव के कारण १३ मार्च से यह फिल्म ईश्वरपुर में लगाई गई । (हिन्दुओं पर किए गए अत्याचारों के संबंध में सच्चाई रखनेवाली फिल्म प्रदर्शित करने के लिए इस प्रकार ज्ञापन क्यों देना पडता है ? सिनेमाघर के मालिकों को यह फिल्म प्रदर्शित करनी चाहिए, ऐसा क्यों नहीं लगता ? इससे सामाजिक माध्यम किस प्रकार हिन्दुओं पर हो रहे अन्याय को दबाते हैं, इसका यह उदाहरण है ! – संपादक)
इस अवसर पर ‘हिन्दवी स्वराज्य समूह’ के अध्यक्ष श्री. शिवकुमार (सनी) आवटे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्री. शुभम् देशमुख एवं श्री. दर्शन जोशी; श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के सर्वश्री गजानन पाटिल, रोहन म्हेत्रे, अविनाश जाधवसहित ५० हिन्दू धर्मप्रेमी उपस्थित थे ।