Menu Close

महाराष्ट्र : मामूली विवाद को लेकर धर्मांधों की भीड द्वारा रामेश्वर की लोहे के रॉड से पीट-पीटकर हत्या

9 जिहादी गिरफ्तार, 6 आरोपियों की खोज जारी

महाराष्ट्र के जालना के के अंबड गांव में 15 जिहादियों ने एक हिंदू लडके की लोहे की रॉड और क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। 12 मार्च की शाम को अंबड के पठान टोले में घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपित फरार हो गए। अगले दिन अस्पताल में ईलाज के दरौन पीडित की मौत हो गई।

मृतक का नाम रामेश्वर अंकुश खरात है। उनकी उम्र कहीं 14 साल बताई जा रही है तो कहीं 20 साल। हालांकि, यह बात स्पष्ट रूप से बताई जा रही है कि रामेश्वर हिंदू धार्मिक गतिविधियों से जुडे सेवा कार्यों में बढ-चढकर हिस्सा लेते थे। इसके चलते वह जिहाद सोच रखने वाले जिहादियों की नजरों में चढे हुए थे। एक छोटी सी घटना को मुद्दा बनाकर उनकी हत्या कर दी गई।

अंकुश खरात 12 तारीख को दोपहर करीब 1 बजे स्वयंभू महादेव मंदिर रोड स्थित फुलारे के कुएं पर प्रसाद खरात के साथ तैरने गए थे। इस पर एक युवक के साथ तैरने को लेकर विवाद हो गया। अंकुश ने अपने चचेरे भाई गणेश खरात को फोन पर बताया कि, उन्हें धमकी दी गई कि यदि इलाके में दिखे तो जान से मार देंगे।

अंकुश खरात शाम करीब 5 बजे होल्करनगर से पठान मोहल्ला होते हुए खेत की ओर जा रहे थे, तभी उन्हें खलील मौलाना की दुकान के सामने भीड ने रोक लिया। इस दौरान उनके साथ गाली-गलौज भी की गई। इसी दौरान शोएब सुलानी और शफीक सुलानी ने लोहे की रॉड से अंकुश पर वार कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान अन्य आरोपित उन पर तरह से हमले करते रहे।

अंकुश गंभीर रूप से घायल होने के बाद बेहोश हो गए। उसी दौरान सुनील दिवाते और बालू दत्ता खरात मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और इलाज के लिए अंबाद के सेवा अस्पताल ले गए, जहां से जालना के एक निजी अस्पताल में भेज दिया गया। उसके बाद अगले दिन शाम 6 बजे के करीब उनकी मौत हो गई।

हत्या की खबर मिलते ही क्षेत्र के हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने थाने पर जमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक विनायक देशमुख ने कार्रवाई का आश्वासन देखकर मामले को शांत कराने की कोशिश की। हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, व्यापारी संघ, धनगर समाज सहित तमाम संगठनों ने 14 मार्च को शांति मार्च निकाला।

बढते दबाव को देखते हुए पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपितों को हिरासत में लिया है, जबकि 6 अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। हत्या में शामिल आरोपितों के नाम- इब्राहिम सिराज शेख, अदनान सुलानी, शफीक सुलानी, शोहैब सुलानी, अजहर एजाज अली शेख, फैजान अहमद पठान, अरबाज शाह मोहम्मद पठान, मुरादी मेहरा शेख, आवेज सिराज शेख, शोहैल शाह, मोहम्मद पठान, अनिस गफ्फार शेख, वाजिद इस्माइल शेख, अमीर चांद पठान, अरशद खुर्शीद जिलानी बताए जा रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, अंकुश के सिर पर पिता का साया नहीं है। उनके घर में उनकी माँ और एक बड़ा भाई है। परिवार बेहद गरीबी में जीवन-यापन कर रहा है। हालांकि, महाराष्ट्र सरकार की ओर से अभी तक किसी तरह की सहायता या मुआवजा देने की घोषणा नहीं की गई है।

स्रोत : Opindia

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *