एक इस्लामिक देश होकर भी वहां योग सीखाने की पहल होती है, किंतु धर्मनिरपेक्ष भारत में उसी योग को ‘धर्म’ से जोडकर धर्मांध विरोध करते है । क्या इस निर्णय पर वे अब कुछ कहेंगे ? – सम्पादक, हिन्दुजागृति
दुनियाभर में योग को स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहद पसंद किया जा रहा है। अब सऊदी अरब भी अपने विद्यालयों में स्पोर्ट्स कैरिकुलम के रूप में योग को जगह देने जा रहा है। सऊदी योग कमिटी के अध्यक्ष नोउफ अल-मारवाई ने कहा कि 2017 में ही कॉमर्स मिनिस्ट्री ने इस कोर्स को मान्यता दे दी थी।
Yoga will be taught in all schools of Saudi Arabia.
In India, Muslim bodies opposed Surya Namaskar calling it communal.
इस्लामिक नेशन सऊदी अरब के स्कूलों में सिखाया जायेगा योग…भारतीय मुसलमान करते हैं सूर्य नमस्कार का बहिष्कार. pic.twitter.com/R3qUPl9YjW
— Arun ?? (@arunpudur) March 17, 2022
शिक्षा मंत्रालय के सहयोग के साथ यह सिलेबस शुरू किया जाएगा। नोउफ ने कहा कि, इस कोर्स से बच्चों को स्वास्थ्य लाभ होगा। बीते दिनों योग के फायदे को लेकर सऊदी विद्यालय स्पोर्ट्स फेडरेशन की बैठक भी थी।
इस बैठक में विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने हिस्सा लिया। अरब न्यूज के अनुसार सभी श्रेणी के विद्यालयों के अधिकारियों ने अपनी राय रखी। योगा इंस्ट्रक्टर और आनंद योगा स्टूडियो के फाउंडर खालिद जमा अल जहरानी ने कहा कि, विद्यालय हमें हमेशा ध्यान रखा जाता है कि बच्चों का हर तरह से विकास हो।
बता दें कि, अब योग को पूरी दुनिया में महत्व दिया जा रहा है। 21 जून को दुनियाभर में योग दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर देश-विदेश में बडे- बडे कार्यक्रमों का आयोजन होता है।
स्रोत : लाइव हिन्दुस्थान