उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में शुक्रवार सुबह से हिन्दू समाज के लोग रंग खेलने में जुटे थे। दोपहर को क्षेत्र में डीजे के गाने पर होली खेल रहे थे । एक-दूसरे पर रंग-गुलाल भी उडा रहे थे । इसी बीच मुहल्ले में स्थित एक मस्जिद के पास बज रहे डीजे के चलते दोपहर बाद तनाव की स्थिति बन गई। तभी कुछ कट्टरपंथी मानसिकता के लोगों ने पथराव शुरु किया। पथराव के कारण आदेश और बंटी नाम के 2 लोगों के घायल होने की सूचना है।
विवाद जुमे की नमाज के समय होली में बज रहे DJ को बंद करवाने की जिद के बाद शुरू हुआ। पुलिस ने इस मामले में अब तक 3 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस फुटेज के आधार पर पुलिस बाकी आरोपितों को चिन्हित कर के उनकी तलाश कर रही है। घटना 18 मार्च (शुक्रवार) की है।
प्रकरण के सम्बन्ध में थाना अमरोहा नगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मौके से 03 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये है । वीडियो के आधार पर अन्य अभियुक्तों की पहचान की जा रही है ।
— Amroha Police (@amrohapolice) March 18, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला अमरोहा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छंगा दरवाजा का है। आबादी के हिसाब से यह इलाका मिश्रित क्षेत्र माना जाता है। यहीं पर हिन्दू समुदाय का एक मंदिर और धर्मशाला है। कुछ ही दूरी पर एक मस्जिद है। होली के दिन दोपहर में लगभग डेढ बजे अबीर-गुलाल खेल रहे हिन्दू समाज के लोग DJ पर नाच रहे थे। इसी दौरान जुमे की नमाज के लिए पहुंचे नमाजियों ने DJ बंद करने को कहा।
होली खेल रहे लोगों ने DJ बंद करने से मना किया तो मामला वाद-विवाद तक पहुंच गया। कुछ ही देर बाद दोनों पक्षों में झडप शुरू हो गई। इस दौरान धर्मांधों ने घरों के छतों पर चढकर पत्थरबाजी शुरु की । पथराव में होली खेल रहे 2 युवक घायल हो गए।
पत्थरबाजी की इस घटना का वीडियो किसी ने बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कुछ ही देर में पुलिस ने पहुंच कर हालात को संभाला। मौके पर भारी फोर्स की तैनाती कर दी गई है। घटनास्थल पर फिलहाल शांति है। इसी घटना का बता कर वायरल हो रहे एक अन्य वीडियो में छतों के साथ गलियों में भी पथराव होता देखा जा सकता है।
अमरोहा में होली के जुलूस पर पथराव @sakshijoshii बहन जी यहां भी थोड़ा अपना कैमरा घुमा लेता pic.twitter.com/Sl7DraBU7u
— चन्द्र शेखर चौधरी (जाट) (@imshekharjaat) March 18, 2022
पथराव में घायल हुए युवक की पत्नी के अनुसार, “डीजे पर गाना चल रहा था – आएंगे तो योगी ही। तभी पीछे से सारे धर्मांध लोग आ गए। फिर इनके खून ही खून हो गया। इन्होंने (धर्मांधों) ने खूब पथराव किया। हमारे घर तक पत्थर चले हैं।”
स्रोत : Opindia